वर्कर्स कॉलेज में बंद होंगे कई विभाग, नये खुलेंगे

दो नये विषय के साथ दो नये कोर्स की भी होगी शुरुआत जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय की नयी योजना के तहत मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में कुछ विभाग बंद किये जायेंगें. यानी कुछ विषयों की पढ़ाई बंद होगी. इसके साथ ही कॉलेज में बंद होने वाले कुछ विषयों के स्थान पर नये विषयों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 12:10 AM

दो नये विषय के साथ दो नये कोर्स की भी होगी शुरुआत

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय की नयी योजना के तहत मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में कुछ विभाग बंद किये जायेंगें. यानी कुछ विषयों की पढ़ाई बंद होगी. इसके साथ ही कॉलेज में बंद होने वाले कुछ विषयों के स्थान पर नये विषयों की पढ़ाई शुरू करने की योजना है. इसमें मुख्यत: पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और एनिसिएंट हिस्ट्री एंड आर्कियोलॉजी शामिल है. इसके लिए कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसी कड़ी में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सनत मंडल ने कॉलेज में शिक्षकों के साथ बैठक भी की, जिसमें संबंधित बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इस पर अब विश्वविद्यालय की आगामी एकेडमिक काउंसिल मीटिंग में मुहर लगने की संभावना है.
राजनीति विज्ञान की जगह पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन. कॉलेज में राजनीति विज्ञान और इतिहास विषय की पढ़ाई बंद होगी. इसके साथ ही यहां राजनीति विज्ञान विषय के स्थान पर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और इतिहास के स्थान पर एनिसिएंट हिस्ट्री एंड आर्कियोलॉजी विषय की पढ़ाई शुरू की जायेगी. कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें, तो अब वैसे विषयों को प्रमुखता दी जा रही है, जिनसे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं में लाभ मिले. सिविल सर्विसेज समेत अन्य परीक्षाओं में वे सफल हो सकें. नये कोर्स भी शुरू होंगे. कॉलेज में कुछ नये कोर्स भी शुरू करने की योजना है. इसके तहत बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इन्फाॅरमेशन साइंस, हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म कोर्स शामिल है. वहीं कॉलेज के कंप्यूटर लैब को परिवर्तित कर कंप्यूटर लैंग्वेज लैब बनाने की योजना है.
कॉलेज में ये विभाग होंगे बंद
राजनीति विज्ञान, इतिहास, बॉटनी, जूलॉजी
ये विषय व कोर्स होंगे शुरू
नये विषय : पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एनिसिएंट हिस्ट्री एंड आर्कियोलॉजी
नये कोर्स : बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इंफारमेशन साइंस, हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म
कॉलेज में कुछ पुराने विषयों की पढ़ाई बंद कर नये विषय तथा नये कोर्स भी शुरू करने की योजना है. इस पर बैठक कर विचार-विमर्श किया गया है व प्रक्रिया शुरू की जा रही है. जल्द ही विश्वविद्यालय को संबंधित प्रस्ताव भेजा जायेगा.
डॉ सनत मंडल, प्रभारी प्राचार्य, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज
सीकेपी महिला कॉलेज का मामला ठंडे बस्ते में
चक्रधरपुर प्रखंड में एक महिला कॉलेज की स्थापना होने वाली है. लेकिन राजनीति के कारण मामला ठंडे बस्ते में चला गया है. विवि प्रशासन ने जमीन स्वीकृति कर सरकार के पास भेज दिया है, लेकिन सरकार से जवाब नहीं मिला है.
जगन्नाथपुर, मझगांव व मनोहरपुर में डिग्री कॉलेज खोलने का कार्य तेजी से चल रहा है. मनोहरपुर में जमीन की समस्या है, लेकिन उसे हल कर दिया जायेगा. इस वर्ष कॉलेज स्थापित होने की संभावना है.
डॉ एससी दास, कुलसचिव, कोल्हान विवि

Next Article

Exit mobile version