मानगो में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास

जमशेदपुर : पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मानगो मंडल में मंत्री सरयू राय की अनुशंसा से लगभग 22 लाख की लागत से निर्माण होने वाले पुल का जो शंकोसाई, रोड नंबर 5 से तुरियाबेड़ा को जोड़ती है, का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा व सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया. पुल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 3:27 AM

जमशेदपुर : पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मानगो मंडल में मंत्री सरयू राय की अनुशंसा से लगभग 22 लाख की लागत से निर्माण होने वाले पुल का जो शंकोसाई, रोड नंबर 5 से तुरियाबेड़ा को जोड़ती है, का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा व सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया. पुल के धंस जाने के बाद इस क्षेत्र के निवासियों को आने-जाने में काफी कठिनाईओं का सामना करना पड़ता था. इसके बन जाने से तुरिया बेड़ा के निवासियों को मानगो,

डिमना रोड पहुंचने में काफी कम समय लगेगा. वहां के निवासियों ने इस समस्या से मंत्री को अवगत कराया था, इस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये थे. इसके फलस्वरूप इसके शिलान्यास होने पर क्षेत्र के निवासियों में काफी उल्लास है और उन्होंने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है और आशा है कि बरसात के पूर्व यह पुल बनकर तैयार हो जायेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता विकास सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष राजेश साव, संतोष चौहान, राजाराम, सुनील बारी, सुशीला शर्मा, रेणु सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version