कंटेनर के धक्के से कार चालक घायल

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थानांतर्गत एनएच 33 के पास शनिवार को मारुति कार और कंटेनर (एनएल 01 क्यू/2362) टकरा गये. घटना में कार चालक आर भियानी गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया....

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 3:32 AM

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थानांतर्गत एनएच 33 के पास शनिवार को मारुति कार और कंटेनर (एनएल 01 क्यू/2362) टकरा गये. घटना में कार चालक आर भियानी गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.