सुंदरनगर : ग्रिल काट कर टीवी चोरी
जमशेदपुर : सुंदरनगर में चोर ने अंजना गर्ग के घर के सामने का ग्रिल काटकर एलसीडी टीवी चोरी कर लिया. इस दौरान चोर अलमीरा का लॉक नहीं तोड़ पाये. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अंजना गर्ग पूणे गयी हुई थी. उस दौरान उसने घर की देख-भाल का जिम्मा पवन सिंह को दिया था. […]
जमशेदपुर : सुंदरनगर में चोर ने अंजना गर्ग के घर के सामने का ग्रिल काटकर एलसीडी टीवी चोरी कर लिया. इस दौरान चोर अलमीरा का लॉक नहीं तोड़ पाये. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अंजना गर्ग पूणे गयी हुई थी. उस दौरान उसने घर की देख-भाल का जिम्मा पवन सिंह को दिया था. शुक्रवार की रात पवन अंजना को स्टेशन से लाने के लिए गया था. उसी दौरान चोर ग्रील काट कर घर मे प्रवेश घूस गया.