profilePicture

शांति व स्काइलार्क में छापा

जमशेदपुर: आइपीएल में सट्टेबाजी का कारोबार जुगसलाई के होटलों में कमरा बुक कर संचालित हो रहा था. पुलिस टीम ने जुगसलाई के होटल शांति तथा स्काइलार्क में छापामारी कर इसका खुलासा किया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

जमशेदपुर: आइपीएल में सट्टेबाजी का कारोबार जुगसलाई के होटलों में कमरा बुक कर संचालित हो रहा था. पुलिस टीम ने जुगसलाई के होटल शांति तथा स्काइलार्क में छापामारी कर इसका खुलासा किया है.

पुलिस को पूछताछ में होटल शांति के मालिक अरविंद दुबे ने सटोरियो द्वारा रूम बुक करने की बात स्वीकार की है.आइपीएल मैच शुरू होने के बाद से 22 मई के बीच दुबे मोहल्ला निवासी अतुल कुमार दुबे ने शांति होटल में सटोरियो के लिए तीन अलग-अलग तारीख में कमरा बुक कराया था. कमरा अतुल ने अपने नाम से बुक कराया था. कमरों में दो दिनों तक सटोरिये ठहरे थे. सटोरियों की संख्या दो ही रहती थी.

दिनभर होटल के कमरों में लोगों का आना-जाना लगा रहता था. मैच में सटोरियो ने कम समय में अधिक रुपये कमाने का लालच देकर जुगसलाई समेत आस-पास के क्षेत्र के लोगों को सट्टा बाजार में शामिल किया और लाखों रुपये कमाये. जुगसलाई में जैन मेडिकल में सट्टा खेलाने के लिए की गयी छापामारी के बाद से अतुल फरार है. पुलिस अतुल कुमार दुबे की तलाश में छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version