जेएमसी बैठक नहीं होने से कई मामले ठंडे बस्ते में
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के टॉप अधिकारियों की जेएमसी (ज्वाइंट मैनेजमेंट काउंसिल) की बैठक पिछले शुक्रवार को नहीं होने से कर्मचारी हित के कई अहम मसले उठाये नहीं जा सके. टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री और तोते खेमा ने एक- दूसरे को यूनियन से निष्कासित किये जाने की […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के टॉप अधिकारियों की जेएमसी (ज्वाइंट मैनेजमेंट काउंसिल) की बैठक पिछले शुक्रवार को नहीं होने से कर्मचारी हित के कई अहम मसले उठाये नहीं जा सके. टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री और तोते खेमा ने एक- दूसरे को यूनियन से निष्कासित किये जाने की बात कह कर एक साथ बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया.
जो मामले उठाये जाने थे : अस्पताल, कॉलोनी, मेडिकल अनफिट, मैचुअल क्वार्टर ट्रांसफर, कर्मचारियों के जूते, बस सेवा सहित अन्य मामले चार माह बाद होनी थी बैठक : टाटा मोटर्स में तीन माह पर जेएमसी का बैठक होती है. जेएमसी कमेटी के चेयरमैन प्लांट हेड होने से यह टॉप कमेटी मानी जाती है. पिछली बैठक सितंबर माह में हुई थी.