10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान सेवा सदन का चुनाव आज

जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित राजस्थान सेवा सदन का चुनाव मंगलवार को होगा. चुनाव से पूर्व 11 बजे एजीएम बुलाया गया है. एजीएम के बाद राजस्थान शिव मंदिर परिसर में 1.30 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी जो 4.30 बजे तक चलेगी. चुनाव के बाद मतों की गिनती कर नयी कमेटी के लिए पदाधिकारियों व सदस्यों के […]

जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित राजस्थान सेवा सदन का चुनाव मंगलवार को होगा. चुनाव से पूर्व 11 बजे एजीएम बुलाया गया है. एजीएम के बाद राजस्थान शिव मंदिर परिसर में 1.30 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी जो 4.30 बजे तक चलेगी. चुनाव के बाद मतों की गिनती कर नयी कमेटी के लिए पदाधिकारियों व सदस्यों के नामों की घोषणा की जायेगी. एजीएम में ही महासचिव पद का मुद्दों सुलझने के आसार है.

महासचिव पद पर दो प्रत्याशियों में एक ने नाम वापस लिया है. नयी प्रबंध कार्यकारिणी समिति का चुनाव दो साल के लिए हो रहा है. इसके लिए चुनाव आयोजन कमेटी ने मतपत्र समेत जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है. मतदान से पूर्व प्रत्याशी वोटरों से पक्ष में मत की अपील कर रहे है.

इनकी देखरेख में होगा चुनाव
राज कुमार गोयल (सीए), राजेश अग्रवाल (सीए), कैलाश अग्रवाल (अधिवक्ता )
कौन किसको देगा वोट
चुनाव पदाधिकारियों के अनुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष के लिए राजस्थान सेवा सदन के सभी सदस्य मतदान करेंगे. ट्रस्टी सदस्यों के लिए सिर्फ ट्रस्टी सदस्य, वंशानुगत सदस्यों के लिए सिर्फ वंशानुगत सदस्य, आजीवन सदस्यों के लिए सिर्फ आजीवन सदस्य, साधारण आजीवन सदस्यों को सिर्फ साधारण आजीवन सदस्य के साथ ट्रस्ट मंडल के ट्रस्टी को ट्रस्टी सदस्यों द्वारा ही वोट दिया जा सकेगा.
चुनाव मैदान में 40 प्रत्याशी, महासचिव का चयन एजीएम
अध्यक्ष (01) श्रवण कुमार काबरा, दिलीप कुमार गोयल
उपाध्यक्ष (02) रामेश्वर लाल अग्रवाल (भालोटिया), मंटूलाल अग्रवाल, कैलाश चंद्र अग्रवाल, महेश कुमार गोयल
महासचिव (01) एनके जैन, सत्यनारायण अग्रवाल
संयुक्त सचिव (02) सावरलाल शर्मा, सीताराम भरतिया, शंकर लाल लिखरा, राजकुमार बरवालिया, पुरुषोत्तम देबुका
कोषाध्यक्ष (01) शंकर लाल मित्तल, जगदीश प्रसाद खंडेलवाल
ट्रस्टी सदस्य (07) सीताराम पुरोहित, जुगल किशोर सरायवाला, रामरतन अग्रवाल, पवन कुमार पोद्दार, रतनलाल मैगोतिया, छीतरमल धूत, जीवन प्रसाद नरेडी, आशीष मित्तल, पुरुषोत्तम दास भौतिका, संजय अग्रवाल
आजीवन सदस्य (03) राम गोपाल केडिया निर्विरोध निवार्चित
वंशानुगत सदस्य (06) प्रेम गढ़वाल, सुरेश कुमार नरेडी, नटवरलाल सिंघानिया, सुनील रिंगसिया, ईश्वरचंद्र गुप्ता, पवन कुमार सिंगोदिया
साधारण आजीवन सदस्य (02) बनवारी लाल खंडेलवाल, विश्वनाथ शर्मा, राजेश कुमार अग्रवाल (रिंगसिया)
ट्रस्ट मंडल (05) बजरंगलाल भरतिया, अशोक भालोटिया, कैलाश सरायवाला, श्रवण कुमार अग्रवाल (देबुका ), उमेश कावांटिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें