पेयजल एवं स्वच्छता विभाग. पोटका-पटमदा रहे फिसड्डी, इइ को शो-कॉज

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को बैठक कर जिले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की स्थिति की समीक्षा की. पोटका, पटमदा अौर बोड़ाम में शौचालय निर्माण की प्रगति ठीक नहीं रहने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मंतोष कुमार मणि को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 8:16 AM
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को बैठक कर जिले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की स्थिति की समीक्षा की. पोटका, पटमदा अौर बोड़ाम में शौचालय निर्माण की प्रगति ठीक नहीं रहने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मंतोष कुमार मणि को शो कॉज करने का निर्देश दिया है.

साथ ही वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों को किसी पंचायत में शौचालय निर्माण में अनियमितता पाये जाने पर रिपोर्ट देने अौर उसके आधार पर मुखिया पर एफआइआर करने की बात कही. शौचालय निर्माण में उदासीनता बरतने वाले मुखियाअों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सरकार को भेजने की बात कही. बैठक में डीडीसी सूरज कुमार, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जमशेदपुर एवं आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे. उपायुक्त ने घाटशिला के एसडीअो को मुसाबनी प्रखंड में शौचालय निर्माण की मॉनिटरिंग करने अौर योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया.

वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों को शौचालय निर्माण में लगे राज मिस्त्रियों के ग्रुप को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि जमशेदपुर प्रखंड के आठ स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को आठ-आठ शौचालय (कुल 64, राशि 7 लाख) बनाने की जिम्मेवारी दी गयी है अौर 96-96 हजार रुपये दिये गये हैं. बहरागोड़ा में 11 हजार शौचालय बनने हैं जहां काम में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया तथा सभी बीडीअो को नोडल अॉफिसर बनाते हुए रोजाना मॉनिटर करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर अोडीएफ (खुले में शौच मुक्त) सत्यापन के लिए टीम बनाने का निर्देश दिया गया.

जिला मुख्यालय में बनेगा वार रूम
शौचालय निर्माण की योजना में प्रगति लाने के लिए जिलास्तर पर वार रूम बनाने का निर्णय लिया गया. जिन प्रखंडों में को अॉर्डिनेटर अौर सोशल मोबलाइजर का पद रिक्त है, वहां रिक्ति को पूरा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही शौचालय निर्माण में लगे पदाधिकारियों एवं तकनीकी लोगों को 5 एवं 6 फरवरी को जिला स्तर पर प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया. जिले में 47, 121 शौचालय निर्माण होना है, जिसमें से 16 हजार से ज्यादा शौचालय बना है.

Next Article

Exit mobile version