अधिकारियों की सुविधाओं में आंशिक कटौती
जमशेदपुर. टाटा स्टील के अधिकारियों की सुविधाओं में आंशिक कटौती की गयी है. जानकारी के अनुसार कंपनी गेस्ट हाउस में अगर कोई व्यक्ति रहता है और वह डीए और इंसिडेंटल भी क्लेम करता है, तो उनको टाइप वन गेस्ट हाउस में नाश्ता का पैसा देना होगा, जो पहले मुफ्त था. पांच दिनों के रहने की […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील के अधिकारियों की सुविधाओं में आंशिक कटौती की गयी है. जानकारी के अनुसार कंपनी गेस्ट हाउस में अगर कोई व्यक्ति रहता है और वह डीए और इंसिडेंटल भी क्लेम करता है, तो उनको टाइप वन गेस्ट हाउस में नाश्ता का पैसा देना होगा, जो पहले मुफ्त था. पांच दिनों के रहने की व्यवस्था पर टाइप 2 गेस्ट हाउस में नाश्ता व रात का खाना मिलेगा, लेकिन दोपहर का खाना नहीं मिलेगा, टाइप 3 गेस्ट हाउस में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
एक फरवरी से नया नियम लागू किया गया है. अधिकारियों के रहने के दौरान जो इंसिडेंटल चार्ज है, उसमें 125 रुपये तक बढ़ोतरी की गयी है.
टाटा मोटर्स की टीम ने टाटा वर्कर्स यूनियन का दौरा किया
टाटा मोटर्स की लखनऊ की टीम ने टाटा वर्कर्स यूनियन का दौरा किया. इस दौरान वीजी गोपाल स्मारक हेरीटेज को भी देखा. इस टीम में मैनेजर इआर तनवीर अहमद खान, सीनियर ऑफिसर रवींद्र सिंह, लखनऊ यूनिट के अध्यक्ष पीके वत्स, महासचिव श्याम सुंदर सिंह, हिमांशु कुमार सिंह, गौतम कुमार, विजय प्रताप सिंह, राजेंद्र राम, छबीनाथ राम, शशि सुमन समेत अन्य लोग शामिल थे.