एसएसपी समेत पुलिस टीम ने एक घंटे तक घटना स्थल की जांच की, पड़ोसियों का बयान लिया, पुलिस जांच निजी कारणों पर टिकी

जमशेदपुर: मानगो डिमना रोड सुभाष कॉलोनी में व्यापारी कैलाश चंद्र अग्रवाल पर फायरिंग की जांच सोमवार की रात को एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर की. घटना के समय से लेकर, अपराधियों के हुलिये, उनकी गतिविधि के बारे में घर की महिलाओं से जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 8:17 AM
जमशेदपुर: मानगो डिमना रोड सुभाष कॉलोनी में व्यापारी कैलाश चंद्र अग्रवाल पर फायरिंग की जांच सोमवार की रात को एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर की. घटना के समय से लेकर, अपराधियों के हुलिये, उनकी गतिविधि के बारे में घर की महिलाओं से जानकारी ली. आस-पास के लोगों का भी पुलिस ने बयान लिया. एसएसपी ने करीबन एक घंटे तक घटना स्थल पर सभी बिंदुओं पर जांच की. अब तक की जांच में कोई कारण सामने नहीं आया है.

तीनों हमलावर पैदल थे और घटना को अंजाम देने के बाद पैदल फरार हो गये. एक ने काले रंग की जैकेट पहन रखी थी व जैकेट के कैप से सिर बंधा था. दूसरे ने गर्दन में मफलर बांधे हुए था, जो भागने के क्रम में कुछ दूरी पर मोड़ के पास गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

निजी कारण पर पुलिस की जांच शुरू. सुभाष कॉलोनी में व्यापारी पर फायरिंग की घटना की जांच में पुलिस पहले लूटपाट और हत्या का नीयत के बिंदू पर जांच कर रही थी, लेकिन दोनों बिंदू पर पुलिस की जांच परिवार वालों का बयान लेने के बाद रुक गयी. पुलिस को जांच में पता चला कि सुबह में कैलाश चंद्र अग्रवाल उनकी पत्नी और बहू पूजा को तीनों अपराधी कैप्चर कर कमरे में ले गये.

इसबीच पूजा तीनों के चंगुल से बचकर कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर निकल गयी और शोर मचाने लगी. तभी अंदर कमरे में तीनों अपराधी फायरिंग कर फरार हो जाते हैं. पुलिस ऐसा मान रही है कि यदि लूटपाट और हत्या करनी होती, तो हथियार की नोंक पर सब काम करते. पुलिस को आशंका है कि निजी कारणों से कैलाश अग्रवाल को गोली मारी गयी है.
अपराधियों की जल्दी गिरफ्तारी हो : रमेश. कैलाश चंद्र अग्रवाल के भाई रमेश अग्रवाल ने बताया कि उनके भाई के साथ किसी की दुश्मनी नहीं थी. हमारी मांग है कि अपराधियों की गिरफ्तारी हो और दोषियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाये.
सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश. अपराधियों के बारे में पुलिस को आंशिक सफलता मिली है. पुलिस को बगल के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें अपराधियों के भागने का वीडियो है. उससे उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ कर रही है.
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व फोरेंसिक टीम ने की जांच. इस घटना के बाद पुलिस ने तकनीकी तौर पर जांच शुरू कर दी है. इसके तहत फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी काम पर लगाया गया है. इसके अलावा फोरेंसिक टीम ने भी कई सारे सैंपल इकट्ठा की है. सैंपल की जांच की जायेगी.
बेटा भाजपा नेता के घर पर था, अस्पताल पहुंचा
व्यवसायी कैलाश अग्रवाल का इकलौता बेटा विकास कुमार भाजपा नेता विकास सिंह के साथ घर पर मानगो नगर निगम चुनाव पर चर्चा कर रहा था. सूचना मिलते ही विकास सिंह के साथ वह सीधे टीएमएच पहुंचा. विकास ने कहा कि अपराधियों की अविलंब पहचान व गिरफ्तारी होनी चाहिए. विकास सिंह के मुताबिक मानगो में हो रही फायरिंग के विरोध में वे खुदीराम चौक से लेकर एसएसपी कार्यालय तक मानव श्रृंखला बनायेंगे.
लूटपाट का प्रयास व फायरिंग करने का मामला दर्ज. मानगो थाना में सोमवार की देर रात को घायल कैलाश चंद्र अग्रवाल की पत्नी मंजू देवी अग्रवाल के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में तीन युवकों पर घर में घुसकर लूटपाट का प्रयास करने और गोली मारकर घायल करने का आरोप लगाया गया है. मानगो थाना प्रभारी बुधराम उरांव सोमवार की रात को टीएमएच पहुंचे और घायल कैलाश की पत्नी का बयान लेकर मामला दर्ज किया.
लोकल अपराधी का हो सकता है हाथ
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कैलाश अग्रवाल पर फायरिंग की घटना में मानगो क्षेत्र के अपराधी का हाथ हो सकता है. पुलिस के समक्ष भुरिया और उसके साथी का नाम सामने आया है, लेकिन पुलिस मान रही है कि किसी दूसरे अपराधी का भी हाथ हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version