टाटा स्टील: मेडिकल एक्सटेंशन पर एमडी ने यूनियन से समय मांगा, कहा- ऑफिसरों काे भी एक्सटेंशन नहीं

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों के मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर मैनेजमेंट और यूनियन के बीच मंगलवार को भी बैठक हुई. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के साथ ही यह मीटिंग हुई जो करीब एक घंटे तक चली. हालांकि इस दौरान कोई रास्ता नहीं निकल पाया, लेकिन यूनियन ने अपनी ओर से मजबूती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 8:09 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों के मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर मैनेजमेंट और यूनियन के बीच मंगलवार को भी बैठक हुई. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के साथ ही यह मीटिंग हुई जो करीब एक घंटे तक चली. हालांकि इस दौरान कोई रास्ता नहीं निकल पाया, लेकिन यूनियन ने अपनी ओर से मजबूती के साथ पक्ष रखा.

यूनियन नेताओं ने कमेटी मीटिंग में कमेटी मेंबरों की नाराजगी और मजदूरों के गुस्सा की चर्चा की. अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और महासचिव बीके डिंडा ने भी मजबूती से कर्मचारियों व यूनियन का पक्ष रखा. इन लोगों ने कहा कि कई विभागो को बंद करने और कई एडजस्टमेंट में मैनेजमेंट के साथ लगातार यूनियन ने सहयोग किया है, लेकिन इस मामले में सहयोग नहीं कर सकते हैं.

मेडिकल एक्सटेंशन कर्मचारियों का हक है और इस पर वे अडिग है. यूनियन की मांग है कि मेडिकल एक्सटेंशन को बंद नही किया जाये. इस दौरान एमडी टीवी नरेंद्रन ने यूनियन को बताया कि ऑफिसरों (ओपीआर ग्रेड) को भी एक्सटेंशन नहीं दे रहे हैं. इस कारण अभी हम लोग कोई फैसला लेने की स्थिति में नहीं हैं. यूनियन ने दलील दी कि ऑफिसर अलग हैं और कर्मचारी अलग, इसको मिलाकर नहीं देखा जाना चाहिए. इसके बाद एमडी ने आश्वस्त किया कि वीपी एचआर एम के साथ बात कर वे कोई रास्ता निकालेंगे.
कर्मचारियों के मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर एमडी टीवी नरेंद्रन नेकहा कि वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी शहर से बाहर हैं, इस कारण समय दें, उनके आने के बाद वीपी एचआरएम के साथ बातचीत कर ही रास्ता निकाला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version