औरंगाबाद. शादी में शामिल होने कार से जा रहे थे आरा, सड़क पर खड़े ट्रक से हुई टक्कर, हादसे में मानगो के व्यवसायी की मौत
जमशेदपुर : औरंगाबाद-पटना मार्ग पर खड़े एक ट्रक से इनोवा कार (जेएच05एडब्ल्यू- 5151) के टकराने से जमशेदपुर के डिमना रोड (मानगो) के हार्डवेयर व्यवसायी शंभुनाथ केसरी (40) की मौत हो गयी. कार में सवार उनके पिता ललन प्रसाद केसरी, चाचा सूरज प्रसाद केसरी,बेटा सौरभ और बेटी श्रुति व चालक अनिल कुमार जख्मी हो गये. घटना […]
जमशेदपुर : औरंगाबाद-पटना मार्ग पर खड़े एक ट्रक से इनोवा कार (जेएच05एडब्ल्यू- 5151) के टकराने से जमशेदपुर के डिमना रोड (मानगो) के हार्डवेयर व्यवसायी शंभुनाथ केसरी (40) की मौत हो गयी. कार में सवार उनके पिता ललन प्रसाद केसरी, चाचा सूरज प्रसाद केसरी,बेटा सौरभ और बेटी श्रुति व चालक अनिल कुमार जख्मी हो गये. घटना मंगलवार सुबह की है. घायलों में ललन प्रसाद केसरी की हालत गंभीर है. सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया है.
जमशेदपुर से आरा जा रहा था परिवार. शंभुनाथ केसरी इनोवा कार से साले की शादी में शामिल होने जमशेदपुर से आरा के पौउना गांव सपरिवार जा रहे थे. औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मंजुराही गांव के समीप घने कोहरे में सड़क पर पहले से खराब पड़े एक ट्रक से कार टकरा गयी. इस घटना में शंभुनाथ केसरी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य लोग जख्मी हो गये. घायलों को कुछ लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल, औरंगाबाद लाया गया. ललन प्रसाद केसरी की हालत गंभीर होने से उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया. सूरजनाथ केसरी, अनिल कुमार व अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में ही कराया गया. इधर, घटना की सूचना पाकर नगर थाने के दरोगा दशरथ सिंह और जमादार परमहंस राय सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया. औरंगाबाद-पटना रोड में एक महीने में यह तीसरी सड़क दुर्घटना और छठी मौत है. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की शाम को सभी घायल जमशेदपुर वापस लौटे. शंभु केसरी का शव जमशेदपुर लाकर टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है. बुधवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा.
डिमना रोड में है हार्डवेयर दुकान.
शंभु केसरी की डिमना रोड मुख्य सड़क पर केसरी हार्ड वेयर नाम से दुकान है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे व पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के काफी करीबी थे. वे अपने भाइयों में मंझला थे. सभी भाई और परिवार एक साथ रहता है.
मायके में थी पत्नी, हुई बेहोश. शंभु केसरी के चाचा बाला जी केसरी ने बताया कि शंभू के छोटे साले की शादी होने के कारण पत्नी कुछ दिन पूर्व ही मायके चली गयी थी. घटना के बाद शंभु के बेटे सौरभ ने फोन कर घटना के बारे में अपने मामा को जानकारी दी. शादी के घर में मौत की खबर मिलते ही मातम छा गया. शंभु की पत्नी बेहोश हो गयी. शंभू केसरी का दो बेटा और एक बेटी है. बड़ा बेटा शुभम भुवनेश्वर में पढ़ाई करता है. सौरभ और बेटी श्रुति जमशेदपुर में ही पढ़ाई करते हैं.
घर के सामने लगी भीड़. घटना की जानकारी मिलने और शव आने की खबर मिलने के बाद शंभु केसरी के घर के काफी भीड़ जुट गयी. घायल शंभु के पिता और बेटी श्रुति के आने के साथ ही आस-पास मौजूद महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था.
सड़क पर खड़े वाहन बन रहे मौत का कारण. पिछले कुछ महीनों में सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से कई दर्दनाक हादसे जिले में हो चुके हैं. एनएच दो पर ऐसे ही हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की जान चली गयी थी. तब एनएचएआइ का काम देखनेवाली एक एजेंसी सोमा आइसोलेक्स के जीएम पर लापरवाही के लिए एफआइआर भी दर्ज की गयी थी. पटना-औरंगाबाद हाइवे पर भी ऐसे हादसे होते रहे हैं. इस हाइवे पर पहले से खराब होकर खड़े ट्रैक्टर से एक ऑटो के टकराने की घटना में पिछले 22 जनवरी को दो लोगों की जानें गयी थीं.