पोटका : जेल भेजने की धमकी पर डीडीसी को मुखियों ने बनाया बंधक
पोटका: पोटका प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सूरज कुमार ने मुखियों को जेल भेजने की धमकी दी. इसके बाद तो वहां हंगामा हो गया. मुखियों ने हंगामा करने के साथ ही बैठक का बहिष्कार करते हुए सभी मुखिया प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. बैठक […]
पोटका: पोटका प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सूरज कुमार ने मुखियों को जेल भेजने की धमकी दी. इसके बाद तो वहां हंगामा हो गया. मुखियों ने हंगामा करने के साथ ही बैठक का बहिष्कार करते हुए सभी मुखिया प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. बैठक से डीडीसी बाहर निकले, तो मुखियों ने उन्हें घेर लिया. डीडीसी ने उनसे अपने बयान के लिए माफी मांगी. तब मामला शांत हुआ व डीडीसी बाहर निकल पाये.
मंगलवार को प्रखंड सभागार में मनरेगा, स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के लिए मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जलसहिया आदि की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस अनन्य मित्तल समीक्षा कर रहे थे. दिन के करीब 1:00 बजे उपविकास आयुक्त सूरज कुमार समीक्षा बैठक में पहुंचे.
उन्होंने मुखियों को संबोधित करते हुए योजना में गड़बड़ी किये जाने पर जेल भेजने की धमकी दी. इसके बाद मुखिया आक्रोशित होकर बैठक से बाहर निकलकर धरने पर बैठ गये. वे डीडीसी के विरुद्ध नारेबाजे करने लगे. घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ प्रभास चंद्र दास ने पहुंचकर उन्हें मनाने का प्रयास किया, लेकिन मुखिया नहीं माने.
डीडीसी ने मुखिया प्रतिनिधियों से मांगी माफी : शाम के करीब चार बजे डीडीसी सूरज कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने मुखियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद डीडीसी पोटका बीडीओ कार्यालय में चले गये. कुछ देर बाद वे पुन: धरनास्थल पर आये और समझाते हुए माफी मांगी.