कान्हू, फोगड़ा व कार्तिक समेत कई नक्सलियों पर आर्म्स एक्ट का केस
जमशेदपुर : जमशेदपुर. जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम द्वारा जंगल से हथियार और विस्फोटक बरामद होने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. गुड़ाबांधा थाना में प्रभारी कुलदीप कुमार के बयान पर कान्हू राम मुंडा, भोगलू सिंह, जितेन मुंडा, फोगड़ा मुंडा, कार्तिक समेत तीन-चार अन्य नक्सलियों के खिलाफ हथियार छुपाकर रखने और उग्रवादी […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर. जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम द्वारा जंगल से हथियार और विस्फोटक बरामद होने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. गुड़ाबांधा थाना में प्रभारी कुलदीप कुमार के बयान पर कान्हू राम मुंडा, भोगलू सिंह, जितेन मुंडा, फोगड़ा मुंडा, कार्तिक समेत तीन-चार अन्य नक्सलियों के खिलाफ हथियार छुपाकर रखने और उग्रवादी गतिविधियों में सक्रिय रहने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है.
वहीं, दूसरी तरफ पुलिस टीम सोनाली के निशानदेही पर बुधवार को जियान के जंगलों में छापेमारी की. इसके अलावा नक्सलियों द्वारा नोटबंदी में जिन व्यापारियों का नोट बदलवाने में समर्थन लिया गया था. उसका भी ब्यौरा इकट्ठा कर रही है.