जमशेदपुर: पोटका में डीडीसी सूरज कुमार के साथ मंगलवार को हुए हो-हंगामे, बहिष्कार के बाद प्रशासन कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. जिला प्रशासन द्वारा इसको लेकर मुख्यालय स्तर तक संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी गयी. पोटका में सरकारी योजनाअों का बुरा हाल है, जिसको लेकर प्रशासन गंभीर है, लेकिन मंगलवार को हुई घटना के बाद प्रशासन ने इसे अौर गंभीरता से लिया है. कई पंचायतों में 14वें वित्त आयोग की राशि की अनियमितता का भी मामला पोटका में प्रकाश में आया है.
प्रशिक्षु आइएएस संभालेंगे पोटका बीडीअो का काम : प्रशिक्षु आइएएस अनन्य मित्तल को पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी के काम का जिम्मा दिया जायेगा. पोटका में मनरेगा, पीएम ग्रामीण आवास योजना समेत अन्य योजनाअों की दयनीय स्थिति को देखते हुए मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रशिक्षु आइएएस को पोटका में कैंप कर योजनाअों की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया था. आइएएस के प्रशिक्षण अवधि में बीडीअो का प्रभार भी संभाला जाता है, इसके लिए जिला स्तर पर आदेश जल्द निकल सकता है.