हल्ला बोल-हमला बोल आंदोलन चलायेंगे

जमशेदपुर. सरकार जनता की असहमति के बावजूद झारखंड को बेचने पर आमादा है. इसके लिए बीजेपी, आजसू के साथ-साथ जेएमएम व 28 आदिवासी विधायक भी जिम्मेवार हैं. इसका आदिवासी सेंगेल अभियान व झारखंड दिशोम पार्टी विरोध करती है. यह बातें सालखन मुर्मू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 8:01 AM
जमशेदपुर. सरकार जनता की असहमति के बावजूद झारखंड को बेचने पर आमादा है. इसके लिए बीजेपी, आजसू के साथ-साथ जेएमएम व 28 आदिवासी विधायक भी जिम्मेवार हैं. इसका आदिवासी सेंगेल अभियान व झारखंड दिशोम पार्टी विरोध करती है. यह बातें सालखन मुर्मू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है यदि 28 आदिवासी विधायक चाहे तो मिल बैठकर सबकुछ ठीक कर सकते हैं, अन्यथा सामूहिक इस्तीफा देकर सरकार गिरा सकते हैं व आदिवासी समाज को बचा सकते हैं.

ऐसा नहीं होने पर आदिवासी सेंगेल अभियान सरकार गिराने के लिए सभी आदिवासी विधायकों पर हल्ला बोल-हमला बोल आंदोलन चलाने को मजबूर होगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी सेंगेल अभियान सरकार के विरोध के साथ 28 विधायक वाले समाधान का रास्ता अपनाते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में एएसए की संयोजक मंडली का गठन कर िलया गया है. फरवरी के अंत तक केंद्रीय जनजागरण 24 जिलों में पूरा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version