जमशेदपुर: शहर में नक्शा विचलन कर बनायी गयी आठ बहुमंजिली इमारतों को जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने चिह्नित किया है. इसके विरुद्ध जल्द ही नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. इसकी तैयारी अक्षेस प्रशासन ने कर ली है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन इमारतों के मालिकों को अक्षेस प्रशासन ने तलब करते हुए नोटिस जारी किया है और लिखित रूप से जवाब देने का आदेश दिया है. नोटिस में उनसे पूछा गया है कि नक्शा विचलन कर बनाये गये बहुमंजिली इमारत पर क्यों नहीं झारखंड म्युनिसिपल एक्ट के तहत सिलिंग की कार्रवाई की जाये. जानकारी के अनुसार प्रशासन जल्द ही इन इमारतों के मालिक के विरुद्ध कार्रवाई को करने की तैयारी कर रही है.

