बाइक सवार युवकों ने की छेड़खानी, छात्रा हुई बेहोश
जमशेदपुर. डिमना रोड की छात्रा के साथ बाइक सवार दो युवकों ने छेड़खानी. घटना के क्रम में छात्रा बेहोश हो गयी. पड़ोसियों ने छात्रा को उसके घर पहुंचाया. होश आने पर छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. छात्रा के बयान पर उलीडीह थाना में पंजाबी लाइन निवासी सौरभ सिंह और कुलजीत सिंह […]
जमशेदपुर. डिमना रोड की छात्रा के साथ बाइक सवार दो युवकों ने छेड़खानी. घटना के क्रम में छात्रा बेहोश हो गयी. पड़ोसियों ने छात्रा को उसके घर पहुंचाया. होश आने पर छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. छात्रा के बयान पर उलीडीह थाना में पंजाबी लाइन निवासी सौरभ सिंह और कुलजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
घटना 30 जनवरी दोपहर सवा दो बजे की है. दर्ज मामले के मुताबिक छात्रा काशीडीह हाई स्कूल में ग्यारहवीं की छात्रा है. छुट्टी के बाद वह टेंपो से अपने घर लौट रही थी. बीच रास्ते में बाइक सवार दोनों युवक टेंपो के आगे पीछे करने लगे और इशारा करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे.
जिसके बाद वह टेंपो से उतरकर वह पैदल अपने घर जा रही थी, तो बाइक चला रहे सौरभ ने उसे पीछे से धक्का मारकर गिरा दिया और उसका स्कूल लिवास उतारने का प्रयास किया. इस क्रम में वह बेहोश हो गयी. आसपास के लोगों ने उसे उठाकर घर पहुंचाया. छात्रा के अनुसार पिछले कुछ दिनों से सौरभ मोबाइल पर भी उसे बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा था.