युवकों पर कार्रवाई के लिये एकजुट हुए पैंथर के गार्ड
जमशेदपुर: जुबिली पार्क स्थित निक्को पार्क गेट के समीप बेहोश युवती की मदद करने पहुंचे पैंथर सिक्यूरिटी के गार्डों से की गयी मारपीट पर सिक्यूरिटी के अन्य युवक गोलबंद हो गये हैं. गुरुवार अपराह्न तीन बजे पैंथर सुरक्षाकर्मियों ने टाटा स्टील के कंट्रोल रुम में बैठक कर बेवजह मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ बिष्टुपुर […]
जमशेदपुर: जुबिली पार्क स्थित निक्को पार्क गेट के समीप बेहोश युवती की मदद करने पहुंचे पैंथर सिक्यूरिटी के गार्डों से की गयी मारपीट पर सिक्यूरिटी के अन्य युवक गोलबंद हो गये हैं. गुरुवार अपराह्न तीन बजे पैंथर सुरक्षाकर्मियों ने टाटा स्टील के कंट्रोल रुम में बैठक कर बेवजह मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया.
थाना में बातचीत के दौरान जिस पार्टी के नेता ने पैंथर सुरक्षाकर्मियों को धमकाने का प्रयास किया, उस पार्टी के सुप्रीमो को भी लिखित शिकायत देने का निर्णय लिया गया. बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी पैंथर सिक्यूरिटी के प्रमुख पंकज शर्मा तथा टाटा स्टील सुरक्षा विभाग के चीफ गोपाल चौधरी को भी दी गयी है. यह जानकारी पैंथर के विवेक कुमार सिंह ने दी.
बैठक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल बिष्टुपुर थाना पहुंचा और वहां थाना प्रभारी श्रीनिवास को बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी दी. थाना प्रभारी से पैंथर के प्रमुख पंकज शर्मा ने भी बातचीत कर आरोपी युवकों पर कार्रवाई करने की मांग की है.क्या था मामला. निक्को पार्क गेट के समीप बुधवार को बेहोश युवती को पैंथर के दो गार्ड होश में लाने का प्रयास कर रहे थे. इस बीच तीन-चार की संख्या में पहुंचे युवक युवती की सहेली के साथ खड़े युवक से उलझ गये. पैथर के गार्ड व मौजूद पुलिस के जवानों ने युवकों को समझाने का प्रयास किया तो वे मारपीट पर उतर आये. समझाने पर मौके से चले गये युवक पांच मिनट बाद दोबारा 10-15 साथियों के साथ पहुंचे और सिक्यूरिटी गार्ड से मारपीट की.