200 रुपये टीए का है प्रावधान : प्रखंड स्तरीय वार्ड सदस्यों को तीन दिवसीय ट्रेनिंग में शामिल होने पर 200 रुपये प्रत्येक वार्ड सदस्य को टीए दिया जाता है. सरकार ने जमशेदपुर प्रखंड में वार्ड सदस्यों को ट्रेनिंग देने के लिए कला मंदिर-द सेल्यूलॉयल चैप्टर आर्ट फाउंडेशन, जमशेदपुर (एनजीएओ) को चुना है. ट्रेनिंग के दौरान प्रजिनिधियों के लिए प्रखंड प्रशासन ने खाना, नाश्ता, चाय का इंतजाम किया था, जो 90 फीसदी वार्ड सदस्यों के अनुपस्थित रहने के कारण खाना-नाश्ता के दर्जनों पैकेट बेकार हो गये.
Advertisement
जमशेदपुर प्रखंड. ट्रेनिंग में नहीं आये 50 में 36 वार्ड सदस्य
जमशेदपुर: वार्ड सदस्यों को उनके अधिकार समेत योजनाओं की बेसिक जानकारी मुहैया कराने के लिए आयोजित तीन दिवसीय ट्रेनिंग में 90 फीसदी सदस्य अनुपस्थित रहे. यह हाल जमशेदपुर प्रखंड में वार्ड सदस्यों के तीसरी बैंच के पहले दिन की ट्रेनिंग का था. प्रत्येक बैंक में 50 वार्ड सदस्यों को रखा गया है, इसमें गुरुवार को […]
जमशेदपुर: वार्ड सदस्यों को उनके अधिकार समेत योजनाओं की बेसिक जानकारी मुहैया कराने के लिए आयोजित तीन दिवसीय ट्रेनिंग में 90 फीसदी सदस्य अनुपस्थित रहे. यह हाल जमशेदपुर प्रखंड में वार्ड सदस्यों के तीसरी बैंच के पहले दिन की ट्रेनिंग का था. प्रत्येक बैंक में 50 वार्ड सदस्यों को रखा गया है, इसमें गुरुवार को यहां मात्र नौ वार्ड सदस्यों ने ट्रेनिंग का कोरम पूरा किया जबकि वार्ड सदस्यों को ट्रेनिंग देने के लिए एक मास्टर ट्रेनर अौर दो ट्रेनर उपस्थित थे.
14 में पांच सदस्य आधी ट्रेनिंग में चले गये
तीन दिवसीय ट्रेनिंग सुबह ग्यारह बजे से लेकर शाम चार बजे तक निर्धारित थी, इसमें सुबह सवा ग्यारह बजे तक मात्र चार वार्ड सदस्य ही पहुंचे. 11.30 तक 14 सदस्य पहुंचे, लेकिन दोपहर के भोजनकाल के बाद कुछ वार्ड सदस्य जरूरी काम का हवाला देकर ट्रेनिंग छोड़कर चले गये. शाम चार बजे तक 9 वार्ड सदस्य ही ट्रेनिंग में थे.
550 वार्ड सदस्यों के ट्रेनिंग लिए 11 बैंच बने हैं
जमशेदपुर प्रखंड में 550 वार्ड सदस्यों की ट्रेनिंग देने के लिए कुल 11 बैंच बनाये गये हैं, प्रत्येक बैंच में 50 वार्ड सदस्यों को रखा गया है. पहले-दूसरे बैंच में भी 50 से काफी कम सदस्यों ने ट्रेनिंग लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement