17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमसभा में दुबे चुने गये अध्यक्ष

जमशेदपुर: गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स ह्वील्स कंपनी के गेट पर शुक्रवार को आयोजित सभा में कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे को को-ऑप्शन कर कमेटी का अध्यक्ष चुना गया. लखिंदर महतो ने अध्यक्ष पद के लिए को-ऑप्शन करने का प्रस्ताव लाया. जिसका समर्थन सभा में मौजूद कर्मचारियों ने किया. जिसके बाद ध्वनिमत से कांग्रेस नेता आनंद […]

जमशेदपुर: गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स ह्वील्स कंपनी के गेट पर शुक्रवार को आयोजित सभा में कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे को को-ऑप्शन कर कमेटी का अध्यक्ष चुना गया. लखिंदर महतो ने अध्यक्ष पद के लिए को-ऑप्शन करने का प्रस्ताव लाया. जिसका समर्थन सभा में मौजूद कर्मचारियों ने किया. जिसके बाद ध्वनिमत से कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे को यूनियन का अध्यक्ष चुन लिया गया. इसके उपरांत नव नियुक्त अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को कमेटी विस्तार की जिम्मेवारी सौंपी गयी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन सामंतों कुमार ने किया.
प्रबंधन से यूनियन ने मांगी मान्यता. सभा के उपरांत आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में नव गठित यूनियन के नेताओं ने कंपनी प्रबंधन से मुलाकात कर यूनियन को मान्यता देने और कर्मचारियों की समस्याओं को रखा. इससे पूर्व भोला यादव ने सभा की अध्यक्षता के लिए आनंद बिहारी दूबे के नाम का प्रस्ताव लाया.

जिसका समर्थन कर्मचारी राजकमल तिवारी ने किया. कर्मचारी धीरज साहू ने कहा कि कुछ लोग अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. इससे सबको सजग रहने की जरूरत है. ऐसी स्थिति में श्रमिकों को सजग होकर अपने हित की रक्षा के लिए आंतरिक कमेटी गठित करना चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें