15 को महामंत्री, 17 को तोते रखेंगे पक्ष
जमशेदपुर. श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार के आदेश से 15 फरवरी से टेल्को वर्कर्स यूनियन (तोते खेमा) के सदस्यों का नाम रजिस्टर बी में दर्ज करने एवं तोते खेमा का आमसभा कराये जाने की मामले की जांच शुरू किया जायेगा. इसे लेकर यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री को श्रमायुक्त राकेश कुमार ने अपना पक्ष रखने […]
उस दिन जांच पूरा नहीं होने पर श्रमायुक्त दूसरे दिन भी अध्यक्ष व महामंत्री का पक्ष सुनेंगे. अध्यक्ष व महामंत्री के पक्ष रखने के बाद 17 फरवरी को तोते खेमा को अपना पक्ष रखने का समय मिला है. तोते खेमा ने श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार के समक्ष रजिस्टर बी में यूनियन का नया अध्यक्ष अजय भगत, महामंत्री गुरमीत सिंह तोते, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष हरदीप सिंह सैनी, डिप्टी प्रेसिडेंट विजय कुमार सिंह और सहायक सचिव आनंद का नाम दर्ज करने का आवेदन दिया है. जबकि महामंत्री प्रकाश कुमार ने श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार के पास तोते खेमा की ओर से सौंपे गये नामों को रजिस्ट्रर बी में नहीं दर्ज करने का आवेदन यूनियन के 52 लोगोन के हस्ताक्षर के साथ सौंपा है.
महामंत्री ने श्रम विभाग को बताया कि 25 नंबवर को नोटिस जारी किया और 27 नवंबर को 15 ऑफिस बियररों को हटाने के लिए कमेटी मीटिंग बुलायी. 27 की शाम कमेटी मीटिंग का संचालन डीके झा ने किया. जबकि महामंत्री ने कमेटी मीटिंग में यूनियन के 51 कमेटी मेंबरों का हस्ताक्षर दिखाया है. उसी दिन महामंत्री ने यूनियन के 15 ऑफिस बियररों को नोटिस भी जारी कर दिया.