10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केमेस्ट्री-बायोलॉजी में होगी सबसे ज्यादा सीटों पर बहाली

शिक्षक बहाली : पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर : झारखंड के हाइ स्कूलों में 17,572 शिक्षकों की बहाली के लिए 6 फरवरी से अॉनलाइन आवेदन जमा लिये जायेंगे. पूर्वी सिंहभूम जिले की सभी 972 सीटों में केमेस्ट्री अौर बायोलॉजी के शिक्षकों की सर्वाधिक बहाली होगी. इस विषय के कुल 111 शिक्षकों को बहाल किया जायेगा. वहीं इतिहास-नागरिक […]

शिक्षक बहाली : पूर्वी सिंहभूम

जमशेदपुर : झारखंड के हाइ स्कूलों में 17,572 शिक्षकों की बहाली के लिए 6 फरवरी से अॉनलाइन आवेदन जमा लिये जायेंगे. पूर्वी सिंहभूम जिले की सभी 972 सीटों में केमेस्ट्री अौर बायोलॉजी के शिक्षकों की सर्वाधिक बहाली होगी. इस विषय के कुल 111 शिक्षकों को बहाल किया जायेगा. वहीं इतिहास-नागरिक में कुल 103 अौर गणित अौर भौतिकी विषय में कुल 102 शिक्षकों को बहाल किया जायेगा.
जिले में सबसे कम परसियन के शिक्षकों को बहाल किया जायेगा. इसके लिए सिर्फ एक सीट पर बहाली होगी. जिले के उम्मीदवार झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट www.jssc.in पर छह फरवरी से आवेदन भर सकेंगे. जिले में जिस विषयों के शिक्षकों को बहाल किया जायेगा, उसमें 680 पदों पर सीधी भरती होगी, जबकि कुल 222 पदों को पूर्व से काम कर रहे सरकारी शिक्षकों को प्रोमोट कर भरा जायेगा.
हालांकि जमशेदपुर के हाइ स्कूलों में कुल 972 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. लेकिन इसमें 70 शिक्षक बैकलॉग में हैं. उन्हें अब तक कहीं पदस्थापित नहीं किया गया है. बैकलॉग में रहने वाले सभी 70 शिक्षकों को भी इस बहाली के बाद पदस्थापित कर दिया जायेगा. इस बार हाइ स्कूल में शिक्षकों की बहाली का जिम्मा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को दिया गया है. आयोग की अोर से पहली बार बहाली के लिए खास तौर पर एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. हाइ स्कूलों में बहाल होने वाले शिक्षकों को राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राज्य बजट से अपग्रेड हाइस्कूल अौर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत उत्क्रमित हाइ स्कूलों में पदस्थापित किया जायेगा.
इस बहाली में वे उम्मीदवार ही शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने बीएड किया हो अौर किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिर्वसिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो.
किस विषय में कितने पदों पर बहाली
विषय सीधी सिर्फ शिक्षकों बैकलॉग कुल
भरती के लिए शिक्षक
हिंदी 72 24 0 96
अंगरेजी 68 23 0 91
संस्कृत 62 20 6 88
जीव/ रसायन 72 24 15 111
शारीरिक शिक्षा 61 20 4 85
गृह विज्ञान 33 11 0 44
संगीत 1 0 4 5
ओड़िया 2 0 3 5
बांग्ला 18 6 9 33
उर्दू 2 0 0 2
परसियन 1 0 0 1
इतिहास/नागरिक 77 26 0 103
भूगोल 60 20 7 87
अर्थशास्त्र 68 22 5 95
संताली 17 5 0 22
मुंडारी 2 0 0 2
गणित/भौतिकी 65 21 16 102
क्या पूछा जायेगा
हाइ स्कूल के शिक्षकों की बहाली को लेकर होने वाली परीक्षा में दो पेपर होंगे. इसमें 200 अंकों का सामान्य ज्ञान और 300 अंकों के उम्मीदवार द्वारा तय किये गये संबंधित विषयों के प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. पहले पेपर में न्यूनतम 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है. इसके बाद ही दूसरे पेपर की उत्तर पुस्तिका की जांच की जायेगी. दूसरे पेपर में न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 45 फीसदी होगा. मेरिट लिस्ट का निर्धारण दूसरे पेपर से ही होगा. इसमें सामान्य ज्ञान के अंक नहीं जुड़ेंगे, वह केवल क्वालिफाइंग होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें