एबसेंट की इंट्री को हाजिरी में बदल दिया
एमजीएम. ड्यूटी से गायब 18 डॉक्टरों को शो-कॉज जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के मेडिकल विभाग के 18 डॉक्टरों को विभागाध्यक्ष ने शो-कॉज नोटिस जारी कर 24 घंटा में जवाब देने को कहा है. डॉक्टरों से ड्यूटी से गायब रहने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है. मेडिकल विभागाध्यक्ष डॉ हीरालाल मुर्मू ने बताया कि सरस्वती पूजा […]
एमजीएम. ड्यूटी से गायब 18 डॉक्टरों को शो-कॉज
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के मेडिकल विभाग के 18 डॉक्टरों को विभागाध्यक्ष ने शो-कॉज नोटिस जारी कर 24 घंटा में जवाब देने को कहा है. डॉक्टरों से ड्यूटी से गायब रहने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है. मेडिकल विभागाध्यक्ष डॉ हीरालाल मुर्मू ने बताया कि सरस्वती पूजा के दिन अधीक्षक डॉ एके सिंह ने कई विभागों का निरीक्षण किया था. उस दौरान सीनियर व जूनियर मिलाकर 18 डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं मिले थे. उन्होंने सभी को रजिस्टर में गैरहाजिर करार दिया था, लेकिन डॉक्टरों ने बाद में आकर गैरहाजिर दर्ज किये स्थान पर हाजिरी बना दी. इसके बाद सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. मेडिकल विभाग में सीनियर व जूनियर को मिलाकर कुल 40 डाॅक्टर ड्यूटी पर रहते है. यहां शिफ्ट ड्यूटी नहीं होती बल्कि सुबह से शाम तक ड्यूटी आवर में सभी को रहना होता है. रात में ऑन कॉल इमरजेंसी से मरीज को देखने के लिए डॉक्टर को बुलाया जाता है.