तेजी से बदलाव, जमाना हो रहा डिजिटल : सरयू

पत्रिका राष्ट्रसंवाद की 17वीं वर्षगांठ पर अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग सम्मानित जमशेदपुर : आज अगर किसी विषय पर संवाद हो, तो उसमें पत्रकारों की महती भूमिका होती है. जमाना डिजिटल हो रहा है, बड़ी तेजी से बदलाव हो रहे हैं. हमारे पुरोधा इस बदलाव को आंक नहीं पा रहे हैं. हमें बदलाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 3:36 AM

पत्रिका राष्ट्रसंवाद की 17वीं वर्षगांठ पर अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग सम्मानित

जमशेदपुर : आज अगर किसी विषय पर संवाद हो, तो उसमें पत्रकारों की महती भूमिका होती है. जमाना डिजिटल हो रहा है, बड़ी तेजी से बदलाव हो रहे हैं. हमारे पुरोधा इस बदलाव को आंक नहीं पा रहे हैं. हमें बदलाव के लिए तैयार रहने की जरूरत है. उक्त बातें राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कही. वे राष्ट्रसंवाद पत्रिका की 17वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इसके बाद पत्रिका की प्रधान संपादक रश्मि सिंह ने पत्रिका के अब तक के सफर के बारे में बताया. मौके पर झारखंड राज्य बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश शुक्ला ने कहा कि पत्रकारों ने स्वतंत्रता संग्राम में जिस तरह भाग लिया अौर देश की समस्याअों के समाधान में अग्रणी भूमिका निभायी, देश को ठीक उसी तरह आज भी उनकी जरूरत है. मौके पर लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि सरहद पर जवानों को घटिया खाना मिलने के मामले को मीडिया ने हाथोंहाथ लिया अौर सरकार तत्काल एक्शन में आयी. यह सिर्फ मीडिया का ही प्रेशर था,
वरना लाखों सैनिक उसी तरह खाते रहते. उन्होंने बताया कि देश में होने वाले स्कैम्स की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने में मीडिया की सशक्त भूमिका होती है, लेकिन आज देश में मीडिया घरानों को तोड़ने की कोशिश हो रही है. वरिष्ठ पत्रकार मनोरंजन सिंह, जय प्रकाश राय, ब्रज भूषण सिंह, राम नरेश पाल, संजय पांडेय, गोपाल शरण ने भी अपने विचार रखे. मौके पर अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया.
राष्ट्रसंवाद एप हुआ लांच
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र संवाद पत्रिका के एप को लांच किया गया. इस एप को मोबाइल पर डाउनलोड कर हर कोई देश व दुनिया की खबरों के साथ जुड़ा रह सकता है. संपादक देवानंद सिंह ने कहा कि मिशन 2022 को लेकर आगे बढ़ा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version