10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत आज भी विश्व गुरु : शंकराचार्य

प्रवचन. पुरी पीठाधीश्वर ने धर्म, राष्ट्र व अध्यात्म से जुड़ी शंकाओं का किया समाधान आदित्यपुर : भारत आध्यात्मिक मामले में आज भी विश्वगुरु है. धर्म, कर्म, काम, मोक्ष, नीति व शास्त्र आदि का ज्ञान विश्व को भारत से ही मिला है. अंग्रेजों की साजिश के कारण आज हम अपना महत्व समझ नहीं पा रहे हैं. […]

प्रवचन. पुरी पीठाधीश्वर ने धर्म, राष्ट्र व अध्यात्म से जुड़ी शंकाओं का किया समाधान

आदित्यपुर : भारत आध्यात्मिक मामले में आज भी विश्वगुरु है. धर्म, कर्म, काम, मोक्ष, नीति व शास्त्र आदि का ज्ञान विश्व को भारत से ही मिला है. अंग्रेजों की साजिश के कारण आज हम अपना महत्व समझ नहीं पा रहे हैं.
उक्त बातें गोवर्द्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने एमआइजी दुर्गापूजा मंडप में प्रवचन के दौरान कही. लोगों की धर्म, राष्ट्र व अध्यात्म से जुड़ी शंकाओं के समाधान के क्रम में शंकराचार्य ने कहा कि भारत की मेधा से पूरा विश्व चमकृत है. सनातन धर्म के अलावा विश्व के पास कोई मार्ग नहीं है, क्योंकि भौतिकतावाद विनाश का सूत्र है. अध्यात्म की उपयोगिता हर काल व वर्ग के लिए रही है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की कूटनीति के कारण भारत दिशाहीन हो गया. विकास के नाम पर मान बिंदुओं को विकृत, दूषित व समाप्त किया जा रहा है. गोवंश पर अत्याचार की पराकाष्ठा हो गयी है.
जर्सी सांढ़ के कारण गांवों से भारतीय गोवंश विलुप्त हो रहा है. इसी प्रकार आधुनिकता की दौड़ में विवाह आदि के सामाजिक तरीके बदल जाने से मस्तिष्क विकृत हो रहे हैं. जब तक शासन पक्ष में न हो, हम मान बिंदु पर नहीं चल सकते. एमआइजी दुर्गापूजा मंडप में प्रवचन सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें