बंगबंधु ने परसुडीह में शुरू की एंबुलेंस सेवा

जमशेदपुर : रविवार को परसुडीह-प्रमथनगर विवेकानंद क्लब प्रांगण में सामाजिक संस्था बंग बंधु की ओर से एंबुलेंस सेवा का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन एसके झा ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. श्री झा ने अपने संबोधन में एंबुलेंस सेवा शुरू किये जाने की सराहना की तथा कहा कि यह परसुडीह, प्रमथनगर समेत आसपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 3:37 AM

जमशेदपुर : रविवार को परसुडीह-प्रमथनगर विवेकानंद क्लब प्रांगण में सामाजिक संस्था बंग बंधु की ओर से एंबुलेंस सेवा का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन एसके झा ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. श्री झा ने अपने संबोधन में एंबुलेंस सेवा शुरू किये जाने की सराहना की तथा कहा कि यह परसुडीह, प्रमथनगर समेत आसपास के लोगों के लिए वरदान साबित होगी.

विशिष्ट अतिथि के रूप में मेडिट्रिना हॉस्पीटल के निदेशक अमिताभ चटर्जी, रैफ 106 बटालियन सह कमांडेंट गुरुचरण, समाज सेविका अंजली घोष, पूर्व पार्षद सपन मजुमदार आदि मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि अमिताभ चटर्जी ने कहा कि मेडिट्रिना नि:शुल्क बेसिक लाइफ केयर प्रणाली का प्रशिक्षण देगा.

Next Article

Exit mobile version