सोलर लाइट लगी, लेकिन कभी जली नहीं: मुंडा
जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जमशेदपुर प्रखंड की कई पंचायतों में भी 14वें वित्त आयोग की सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ है. सोलर लाइट, सबमर्सिबल पंप, पानी टैंकर, पंखा आदि सामग्रियों की खरीदारी में घोटाला हुआ है. सरकार […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जमशेदपुर प्रखंड की कई पंचायतों में भी 14वें वित्त आयोग की सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ है. सोलर लाइट, सबमर्सिबल पंप, पानी टैंकर, पंखा आदि सामग्रियों की खरीदारी में घोटाला हुआ है.
सरकार द्वारा निर्देशित नियमावली का उल्लंघन कर खरीदारी की गयी है. इसी वजह से मध्य सरजमदा पंचायत सचिवालय के पास टाटा पावर के द्वारा लगायी गयी सोलर लाइट की महज मरम्मत कर पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया है. उसी पंचायत में ज्योति क्लब के पास डॉ अजय कुमार के द्वारा लगवायी गयी लाइट पर महज बैटरी बदली गयी है. पूर्वी कालीमाटी पंचायत के सामुदायिक विकास केंद्र के पास सोलर लाइट लगने के बाद से वह कभी जली ही नहीं. उन्होंने कहा कि इस वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा जमशेदपुर प्रखंड की सभी 55 पंचायतों में टीम गठित की जानी चाहिए.
अनियमितता के जिम्मेदार सरकारी अधिकारी, मुखिया एवं एजेंसी पर कार्रवाई होनी चाहिए. विकास कार्य में भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. कुछ भ्रष्ट अधिकारी एवं एजेंसी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों की पहचान कर राज्य सरकार को उसकी रिपोर्ट भेजी जायेगी.