19 ब्लैक स्पॉट में से 11 कंपनी क्षेत्र में

जमशेदपुर : सड़क सुरक्षा की बैठक में ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि दुर्घटना के 19 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं, जिसमें से 11 जुस्को/कंपनी क्षेत्र में आते हैं. बताया गया है कि ऐसे स्थल, जहां पांच या उससे अधिक दुर्घटना हुई है, उसे ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है. उपायुक्त ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 4:36 AM

जमशेदपुर : सड़क सुरक्षा की बैठक में ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि दुर्घटना के 19 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं, जिसमें से 11 जुस्को/कंपनी क्षेत्र में आते हैं. बताया गया है कि ऐसे स्थल, जहां पांच या उससे अधिक दुर्घटना हुई है, उसे ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है. उपायुक्त ने इसी माह उक्त स्थलों पर बचाव के उपाय करने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि दुर्घटना संभावित स्थलों में रंबल स्ट्रीप, साइन बोर्ड की व्यवस्था की जाये तथा आने वाले 2-3 माह में सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा करने का निर्देश जुस्को को दिया. उपायों की सूची नौ फरवरी तक देने को कहा गया है.

चिह्नित ब्लैक स्पॉट
टयूब कंपनी गेट गोलचक्कर बर्मामाइंस एग्रिको लाइट सिग्नल Àकदमा Àभिलाई पहाड़ी विक्टर कैरियर के पास
पिपला हीरा चुनी मोड़ बालीगुमा मिथिला मोटर/पुल के पास Àडिमना चौक गोलचक्कर के पास Àस्ट्रेट माइल रोड
गरमनाला रोड साकची मिनी बस स्टैंड के नजदीक
शीतला मंदिर से मानगो गोलचक्कर
टाटा-हाता मार्ग नीलडुंगरी के पास आरडी टाटा गोलचक्कर के पास
गोलमुरी चौक Àमानगो चौक के पास अोल्ड पुरुलिया मानगो -पारडीह रोड Àसोनारी एयर पोर्ट चौक Àखासमहल प्रखंड कार्यालय के पास
एनएच 33 झरिया गांव के पास
हाता-टाटा मेन रोड में तुरी पेट्रोल पंप से तेतला मोड़ तक

Next Article

Exit mobile version