नमक से चमक सकता है शौचालय का पैन

पेयजल विभाग के सेमिनार में शौचालय निर्माण से लेकर सफाई के सरल उपाय बताये गये जमशेदपुर : शौचालय (अधिक ढलान वाला लीज पीट) के पैन की सफाई किसी डिटरजेंट से नहीं बल्कि एक मुठ्ठी नमक से करें, इससे न केवल पैन चमक उठेगा बल्कि मल-मूत्र का बैक्टीरिया खाद्य तैयार करने में मदद भी मिलेगी. बिष्टुपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 4:37 AM

पेयजल विभाग के सेमिनार में शौचालय निर्माण से लेकर सफाई के सरल उपाय बताये गये

जमशेदपुर : शौचालय (अधिक ढलान वाला लीज पीट) के पैन की सफाई किसी डिटरजेंट से नहीं बल्कि एक मुठ्ठी नमक से करें, इससे न केवल पैन चमक उठेगा बल्कि मल-मूत्र का बैक्टीरिया खाद्य तैयार करने में मदद भी मिलेगी. बिष्टुपुर एक्सएलआरआइ के टीएमडीसी सभागार में सोमवार को विश्व बैंक के राज्य संयोजक सह विशेषज्ञ रघु कुमार अौर प्रशिक्षक सीताराम शरणागत ने सेमिनार में यह जानकारी दी. वीडियो क्लीप के माध्यम से शौचालय निर्माण से लेकर दूसरी जानकारियां प्रशिक्षक ने दी.
पेयजल विभाग के दो दिवसीय सेमिनार के दूसरे व अंतिम दिन सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व कर्मी शामिल थे. चापाकल से 10-15 फीट दूर हो शौचालय : विशेषज्ञ रघु कुमार ने बताया कि पेयजल के स्रोत चापाकल से शौचालय की दूरी कम से कम 10-15 फीट होना अनिवार्य है. ऐसा नहीं होने पर शौचालय का मल-मूत्र जमीन के भीतर जल स्रोत को प्रदूषित कर सकता है. रघु कुमार ने बताया कि भारत में प्रति वर्ष छोटे बच्चों को होने वाले दस्त, डायरिया से मृत्यु दर की संख्या बढ़ी है, इसके लिए खुले में शौच करने की आदत बड़ी वजह है.
किसके आदेश से दो माह बंद रहे बड़शोल-बहरागोड़ा चेकपोस्ट
उपायुक्त ने राजस्व वसूली की समीक्षा में किया सवाल

Next Article

Exit mobile version