मनरेगा का सोशल अॉडिट आज से
जमशेदपुर : जिला प्रशासन बुधवार से मनरेगा की एक-एक योजना का सोशल अॉडिट करेगा. जिले के सभी 11 प्रखंडों की एक-एक पंचायत चुनी गयी है. पहले चरण में गोलमुरी सह जुगसलाई अौर पोटका प्रखंड की दो-दो पंचायतों व शेष नौ प्रखंडों की एक-एक पंचायत में बुधवार सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक जनसुनवाई […]
जमशेदपुर : जिला प्रशासन बुधवार से मनरेगा की एक-एक योजना का सोशल अॉडिट करेगा. जिले के सभी 11 प्रखंडों की एक-एक पंचायत चुनी गयी है. पहले चरण में गोलमुरी सह जुगसलाई अौर पोटका प्रखंड की दो-दो पंचायतों व शेष नौ प्रखंडों की एक-एक पंचायत में बुधवार सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक जनसुनवाई होगी.
बहरागोड़ा मानुषमुड़िया पंचायत भवन
बोड़ाम मुकरूडीह पंचायत भवन
पोटका कुलडीहा व टेटिया पंचायत
धालभूमगढ़ माहीशोल पंचायत भवन
घाटशिला हीराचुन्नी पंचायत भवन
गुड़ाबांधा मुराकाटी पंचायत भवन
पटमदा बनकुचिया पंचायत भवन
मुसाबनी तेरंगा पंचायत भवन
डुमरिया धोलाबेरा पंचायत भवन