एक घंटे भी नहीं जल रही सोलर लाइट
पोटका के 23 पंचायतों में लगाया गया है 574 सोलर लाइट जांच में अनियमितता व मानक की अनदेखी करने का खुलासा जमशेदपुर : पोटका के 34 पंचायतों में से 23 में 1.38 करोड़ रुपये खर्च कर सोलर लाइट लगायी गयी थी. लेकिन जिन पंचायतों में लाइट लगायी गयी है, वहां यह एक घंटे से भी […]
पोटका के 23 पंचायतों में लगाया गया है 574 सोलर लाइट
जांच में अनियमितता व मानक की अनदेखी करने का खुलासा
जमशेदपुर : पोटका के 34 पंचायतों में से 23 में 1.38 करोड़ रुपये खर्च कर सोलर लाइट लगायी गयी थी. लेकिन जिन पंचायतों में लाइट लगायी गयी है, वहां यह एक घंटे से भी कम समय जल रही है. पंचायत क्षेत्र के मुख्य सड़क व चौक चौराहों को रौशन करने के उद्देश्य से इन पंचायतों में 574 लाइटें लगायी गयी थी. वहीं, इसके खरीद पर बाजार मूल्य से 32.40 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने की पुष्टि प्रशासन के आरंभिक जांच में हुई है. लाइट की खरीद में राज्य सरकार के मानक की अनदेखी की गयी. साथ ही घटिया क्वालिटी की लाइटें की आपूर्ति कर 20 से 25 फीसदी कमीशन के रूप में बिचौलियों व जनप्रतिनिधि को दिया गया.
सोलर लाइट खरीदने व स्थान चयन के लिये ग्रामसभा भी नहीं किया गया. पोटका समेत जिले के ग्यारह प्रखंडों में सोलर लाइट खरीदने में नियमानुसार मुखिया, पंचायत सचिव को ग्रामसभा करके लाइट लगाने के लिये स्थान का चयन करना था. इसका पोटका के एक भी पंचायत में अनुपालन नहीं किया गया है इसकी पुष्टि प्रशासनिक जांच में हुई है.