रिजल्ट तय करेगा शिक्षकों का इंक्रीमेंट

चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) और जिला शिक्षा अधीक्षक के परफॉर्मेंस का मूल्यांकन होगा. जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम के आधार पर मूल्यांकन होगा. एक तरह से तीनों डीइओ व डीएसइ का वार्षिक अप्रेजल होगा. मैट्रिक, इंटरमीडिएट तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 6:37 AM

चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) और जिला शिक्षा अधीक्षक के परफॉर्मेंस का मूल्यांकन होगा. जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम के आधार पर मूल्यांकन होगा. एक तरह से तीनों डीइओ व डीएसइ का वार्षिक अप्रेजल होगा. मैट्रिक, इंटरमीडिएट तथा प्राइमरी व प्राथमिक लेबल का मूल्यांकन परीक्षा संपन्न होने के बाद अप्रैल में होगा.

कोल्हान आरडीडीइ अरविंद विजय बिलुंग मूल्यांकन करेंगे. पूर्वी सिंहभूम का मूल्यांकन सबसे पहले होगा. परीक्षा परिणाम बेहतर नहीं आने, स्कूलों में गुणत्तापूर्ण शिक्षा नहीं होने पर शिक्षकों के इंक्रीमेंट पर रोक लगेगी. सुविधाएं मिलने के बाद बेहतर रिजल्ट नहीं देने के कारण कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version