अंतिम दिन दावा व आपत्ति की लगी झड़ी

नगर निगम व परिषद. मानगो के िलए 22 और जुगसलाई के लिए आये 12 सुझाव जमशेदपुर : मानगो को नगर निगम एवं जुगसलाई नगर पालिका को नगर परिषद बनाने के लिए जारी अधिसूचना पर दावा-आपत्ति, सुझाव दाखिल करने के अंतिम दिन गुरुवार को 37 सुझाव आये. मानगो नगर निगम के लिए 22 एवं जुगसलाई नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 7:09 AM

नगर निगम व परिषद. मानगो के िलए 22 और जुगसलाई के लिए आये 12 सुझाव

जमशेदपुर : मानगो को नगर निगम एवं जुगसलाई नगर पालिका को नगर परिषद बनाने के लिए जारी अधिसूचना पर दावा-आपत्ति, सुझाव दाखिल करने के अंतिम दिन गुरुवार को 37 सुझाव आये. मानगो नगर निगम के लिए 22 एवं जुगसलाई नगर परिषद के लिए 12 दावा, आपत्ति, सुझाव आये हैं, हालांकि आपत्ति-सुझाव का सूचीकरण नहीं किया गया है. सूचीकरण करने पर संख्या बढ़ सकती है.
अधिकांश लोगों द्वारा व्यक्तिगत रूप से आपत्ति या सुझाव देने के स्थान पर संगठन के नाम पर आपत्ति या सुझाव दिये गये हैं. 9 जनवरी को 2011 की जनगणना के आंकड़े के अनुसार 2,23,805 आबादी के आधार पर मानगो को नगर निगम बनाने तथा 49,660 आबादी के आधार पर जुगसलाई को नगर परिषद बनाने की अधिसूचना जारी की थी.
अधिसूचना के गजट में प्रकाशन के 30 दिनों तक प्रस्ताव/प्रारूप पर आपत्ति, सुझाव उपायुक्त कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया था, हालांकि 30 जनवरी से आपत्ति, सुझाव जमा होना शुरू हुए. कैबिनेट से मंजूरी के बाद फिर जारी होगी अधिसूचना : अधिसूचना पर दावा, आपत्ति, सुझाव का निस्तारण कर नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा. आपत्ति, सुझाव निस्तारण के बाद नगर निगम एवं नगर परिषद के प्रारूप कैबिनेट में पेश होगा. मंत्रिपरिषद की मंजूरी के बाद नगर निगम एवं नगर परिषद की अधिसूचना जारी हो जायेगी. इसके बाद वार्ड का गठन (मानगो में 36 अौर जुगसलाई में 14 संभावित है) होगा व मतदाता सूची बनाकर चुनाव कराने के लिए आयोग से सिफारिश की जायेगी. बागबेड़ा नगर परिषद की स्वीकृति मिले नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के अजय कुमार पांडेय ने उपायुक्त के माध्यम से नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को ज्ञापन भेज कर बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह के 16 पंचायत क्षेत्र को मिलाकर बागबेड़ा नगर परिषद बनाने की मंजूरी देने की मांग की है.
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अौर वार्ड कमिश्नर चुने जनता : पूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह ने मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर पालिका पर उपायुक्त को सुझाव दिया है. श्री सिंह ने नगर परिषद का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वार्ड कमिश्नर का चुनाव जनता द्वारा कराने, मानगो व जुगसलाई में जो भी प्रत्याशी खड़ा होते हैं उनका पहले ठेकेदारी का लाइसेंस रद्द किया जाये.

Next Article

Exit mobile version