बिना स्पीड गवर्नर लगे 10 वाहनों पर लगा जुर्माना

जमशेदपुर : बिना गति नियंत्रक (स्पीड गवर्नर) वाले वाहनों की जांच परिवहन विभाग ने शुरू कर दी है. गुरुवार को मोटरयान निरीक्षक अवधेश सिंह के नेतृत्व में डिमना चौक के समीप अभियान चला 10 वाहनों से एक-एक हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. परिवहन विभाग के उप सचिव ने सभी प्रतिदिन जांच अभियान जांच प्रतिदिन रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 7:11 AM

जमशेदपुर : बिना गति नियंत्रक (स्पीड गवर्नर) वाले वाहनों की जांच परिवहन विभाग ने शुरू कर दी है. गुरुवार को मोटरयान निरीक्षक अवधेश सिंह के नेतृत्व में डिमना चौक के समीप अभियान चला 10 वाहनों से एक-एक हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. परिवहन विभाग के उप सचिव ने सभी प्रतिदिन जांच अभियान जांच प्रतिदिन रिपोर्ट भेजने का आदेश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिया है. इसके लिए जिले में डीटीओ, एमभीआइ के नेतृत्व में अलग- अलग टीमों का गठन किया गया है.

जो प्रतिदिन जांच अभियान अलग- अलग क्षेत्रों में चलायेंगे. दूसरी बार पकड़े जाने पर जुर्माना दोगुना. दूसरी बार जांच के दौरान बिना गति नियंत्रक (स्पीड गवर्नर) नहीं होने पर वाहन मालिकों को जुर्माना की राशि दोगुनी देनी होगी. 1 फरवरी से स्पीड गवर्नर लगाना सरकार ने अनिवार्य कर दिया है. बिना स्पीड गवर्नर लगे वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कॉमर्शियल वाहनों (खासकर बस, ट्रक, डंपर, टैंकर, स्कूली बस) में स्पीड नियंत्रक मशीन (स्पीड गवर्नर ) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version