मानगो पुल : छात्रा ने किया कूदने का प्रयास राहगीरों ने बचाया

जमशेदपुर : डिमना रोड की छात्रा सुनीता कुमारी (बदला हुआ नाम) ने गुरुवार की शाम मानगो पुल से कूद कर आत्महत्या करने की प्रयास की. लेकिन मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे छलांग लगाने से पूर्व ही पकड़ लिया. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को थाना लेकर चली गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 7:12 AM

जमशेदपुर : डिमना रोड की छात्रा सुनीता कुमारी (बदला हुआ नाम) ने गुरुवार की शाम मानगो पुल से कूद कर आत्महत्या करने की प्रयास की. लेकिन मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे छलांग लगाने से पूर्व ही पकड़ लिया. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को थाना लेकर चली गयी. घटना के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुनीता साकची के एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान में पढ़ती है. गुरुवार की दोपहर को वह अपने घर डिमना रोड से कोचिंग आयी थी. कोचिंग खत्म होने के बाद जाते वक्त उसने रास्ते में मानगो पुल पर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मामले को लेकर सुनीता की सहेलियों ने बताया कि वह कुछ दिनों से तनाव में रह रही थी. सुनीता ने भी पुलिस को आत्महत्या करने के प्रयास के कारणों के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. वहीं, दूसरी तरफ मामले के बाद मानगो पुल पर भीड़ की वजह से जाम लग गया.

Next Article

Exit mobile version