17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी समाज ने शहीद बाबा तिलका माझी को किया नमन परसुडीह

जमशेदपुर : परसुडीह के हलुदबनी-तिलकागढ में शहीद बाबा तिलका माझी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. जयंती समारोह का आयोजन बाबा तिलका मेमोरियल क्लब द्वारा किया गया था. मौके पर पूजारी घासीराम मुर्मू ने धूप-दीया व फूलमाला अर्पित कर बाबा की पूजा-अर्चना की. साथ ही अतिथियों ने भी बाबा के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया […]

जमशेदपुर : परसुडीह के हलुदबनी-तिलकागढ में शहीद बाबा तिलका माझी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. जयंती समारोह का आयोजन बाबा तिलका मेमोरियल क्लब द्वारा किया गया था. मौके पर पूजारी घासीराम मुर्मू ने धूप-दीया व फूलमाला अर्पित कर बाबा की पूजा-अर्चना की. साथ ही अतिथियों ने भी बाबा के चरणों में

नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया और उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी, पूर्व मुखिया रामचंद्र टुडू मौजूद थे. राजकुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी को 69 वर्ष हो चुका है. लेकिन अभी तक हमारे देश के शहीदों के आदर्श, विचार व बलिदान को समाज में स्थान नहीं मिल सका है. इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रामचंद्र टुडू, घासीराम मुर्मू, कुंवर टुडू, चोकेंद्र हेंब्रम, दीवाकर, सामु बास्के, लखींद्र बास्के, महेंद्र टुडू, दिकू टुडू, सावना टुडू, माटू टुडू, गुलिया मुर्मू, गोपाल मुर्मू, चरण बास्के, ईश्वर हेंब्रम, प्रकाश हेंब्रम समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : बाबा तिलका माझी जयंती समारोह पर बच्चों व महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमेें सिदो-कान्हू शिक्षा निकेतन बागानटोला स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें तीरंदाजी, बैलुन फोड़, चप्पल रेस, स्लो साइकिल रेस, चॉकलेट दौड़, मेढ़क दौड़, पत्तल बनाओ, हंडी फोड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
सोमाज सिंगराई का लोगों ने उठाया लुत्फ : शाम में ओड़िशा पाटपुर के जियोन मारसाल क्लब के टीम द्वारा सोमाज सिंगराई प्रस्तुत किया गया. गोपाल बाबू व उनकी टीम ने आदिवासी समाज की पौराणिक कथाओं को नाच-गाकर बताया. इसी बीच उनके टीम के कॉमेडियन ने लोगों को अपनी बातों से खूब हंसाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें