लीज डीड का मुद्दा सुलझेगा

उद्योग. उद्यमियों की समस्याएं सुलझाने का डीसी ने दिया आश्वासन उद्यमियों के लंबित मामलों पर लिया जायेगा शीघ्र निर्णय आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों की लीज डीड व वनभूमि के डीनोटिफिकेशन से जुड़ी वर्षों से लंबित मुद्दे सुलझाये जायेंगे. उक्त आश्वासन जिले के डीसी सह आयडा एमडी रमेश घोलप ने शनिवार को एसिया भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 6:00 AM

उद्योग. उद्यमियों की समस्याएं सुलझाने का डीसी ने दिया आश्वासन

उद्यमियों के लंबित मामलों पर लिया जायेगा शीघ्र निर्णय
आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों की लीज डीड व वनभूमि के डीनोटिफिकेशन से जुड़ी वर्षों से लंबित मुद्दे सुलझाये जायेंगे. उक्त आश्वासन जिले के डीसी सह आयडा एमडी रमेश घोलप ने शनिवार को एसिया भवन में उद्यमियों को संबोधित करते हुए दी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की किसी भी समस्या के हल के लिए वे कटिबद्ध हैं. किसी भी काम में पारदर्शिता बरती जायेगी और किसी परेशानी को सख्ती से दूर किया जायेगा. श्री घोलप ने कहा कि प्रशासन अच्छा या बुरा का नहीं करता है, बल्कि सही काम करता है. जो सही काम करते हैं उनके लिए प्रशासन भी अच्छा बना रहेगा. इस अवसर पर आयडा सचिव हरि कुमार केशरी, एसिया के ट्रस्टी एसएन ठाकुर, अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, महासचिव संतोष खेतान, प्रवीण गुटगुटिया, संजय सिंह, दशरथ उपाध्याय, सुधीर सिंह, विनोद सिंह, जेके वर्मा समेत कई उद्यमी उपस्थित थे.
उद्यमियों के सहयोग से हो रहा विकास
डीसी श्री घोलप ने कहा कि उद्यमियों के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र के विकास हो रहा है. रांची में होने वाले ऐतिहासिक आयोजन मोमेंटम झारखंड में यहां के उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. यहां के उद्यमी उक्त कार्यक्रम में झारखंड सरकार के ब्रांड एम्बेसेडर की तरह भाग लेंगे और निवेशकों के बीच झारखंड की अच्छी छवि को उभारेंगे. यहां जितनी संभावनाएं उस हिसाब से इस प्रयास में अच्छा निवेश होने की संभावना है. इससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उद्यमी उक्त कार्यक्रम का प्रचार सोशल मीडिया पर भी करें.

Next Article

Exit mobile version