टाटा मोटर्स परचेज बढ़ाने को तैयार
जमशेदपुर : उपायुक्त ने उद्यमियों से कहा कि टाटा मोटर्स चाहती है कि 70 फीसदी तक की खरीद यहां से की जाये, जो वर्तमान में 57 फीसदी के करीब है. 43 फीसदी माल बाहर से आता है. ऐसे में यह कोशिश की जा रही है कि अगर वेंडर्स तैयार हों तो उनको परचेज करने की […]
जमशेदपुर : उपायुक्त ने उद्यमियों से कहा कि टाटा मोटर्स चाहती है कि 70 फीसदी तक की खरीद यहां से की जाये, जो वर्तमान में 57 फीसदी के करीब है. 43 फीसदी माल बाहर से आता है. ऐसे में यह कोशिश की जा रही है कि अगर वेंडर्स तैयार हों तो उनको परचेज करने की इजाजत दे दी जायेगी.
दो मल्टीप्लेक्स व ट्रांसपोर्टनगर भी बनेगा
घाटशिला के पास एक मल्टीप्लेक्स और एक कदमा के आसपास मल्टीप्लेक्स का प्रस्ताव है. इसके अलावा ट्रांस्पोर्टरों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रांस्पोर्टनगर भी बनाया जा रहा है. नया पुल बन जाने के बाद शहर में आवागमन को लेकर होने वाली दिक्कतें भी दूर हो जायेंगी.
एजुकेशन के क्षेत्र में भी काम : उपायुक्त ने बताया कि एजुकेशन के सेक्टर में भी काम चल रहा है. मणिपाल के अलावा एक महिला यूनिवर्सिटी के लिए भी जमीन दी जा रही है. एक इंजीनियरिंग कॉलेज और एक मैनेजमेंट कॉलेज को भी हम भी हमने जमीन उपलब्ध करायी है.
चांडिल-दलमा-बुरुडीह विकसित होगा, एयर कार्गो जरूर बनेगा : अमित कुमार ने बताया कि पर्यटन के लिहाज से चांडिल-दलमा के अलावा बुरुडीह को भी विकसित किया जा रहा है. धालभूमगढ़ में एयर स्ट्रिप के पास एयर कार्गो समय की जरूरत है. वहां ड्राइ एयरपोर्ट भी बन सकता है.