मुख्य सचिव की चेतावनी का नहीं हुआ कोई प्रभाव

पोटका के 23 रोजगार सेवकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा पोटका : पोटका प्रखंड में कार्यरत कुल 23 रोजगार सेवकों ने शनिवार का सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी अनन्य मित्तल को सौंप दिया. इस्तीफे में मानदेय कम होने से परेशानी का सामना करने की बात कही गयी है. काम के दबाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 6:03 AM

पोटका के 23 रोजगार सेवकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

पोटका : पोटका प्रखंड में कार्यरत कुल 23 रोजगार सेवकों ने शनिवार का सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी अनन्य मित्तल को सौंप दिया. इस्तीफे में मानदेय कम होने से परेशानी का सामना करने की बात कही गयी है. काम के दबाव के कारण मानसिक तनाव उत्पन्न होते रहता है. न्यायालय का आदेश है कि समान काम के लिए समान वेतन दिया जाये, लेकिन इसे आज तक लागू नहीं किया गया है. क्षेत्र के लोग डोभा बनाना नही चाहते है, लेकिन डोभा बनाने का भारी दबाव दिया जा रहा है. इतना ही नही अवकाश के दिन भी काम कराया जा रहा है. रोजगार सेवकों को अन्य नौकरी में छूट नहीं दिया जा रहा है और न ही किसी प्रकार के भविष्य निधि दिया जा रहा है, जिसके कारण प्रखंड के सभी रोजगार सेवक इस्तीफा दे रहे हैं.
इस्तीफा देनेवाले रोजगार सेवक
गोपाल चंद्र महतो, कांचन भकत, सुमंत सीट, रजनी कांत दास, ईश्वर लाल सरदार, गीता कुमारी महतो, अनुप कुमार साव, मदन कुमार भकत, तपन कुमार दास, विनोद हांसदा, संजय कुमार सिंह, हिमांशु कुमार मंडल, सुखदेव हांसदा, सोमनाथ सरदार, जयंत बारिक, कमल लोचन सी, सुफल हांसदा, लुबा सोरेन, सागर टुडू, उदय राम मुर्मू एवं सहदेव महतो शामिल है.

Next Article

Exit mobile version