केयू में सक्रिय होगा एससी-एसटी सेल
चाईबासा : कोल्हान विवि में एससी व एसटी सेल का एक बार फिर से गठन किया जायेगा. इसमें कुछ नये लोगों को भी जोड़ा जायेगा. कमेटी के कई सदस्यों के सक्रिय रूप से कार्य नहीं करने की वजह से विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. कमेटी के अध्यक्ष प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह होंगे, जबकि […]
चाईबासा : कोल्हान विवि में एससी व एसटी सेल का एक बार फिर से गठन किया जायेगा. इसमें कुछ नये लोगों को भी जोड़ा जायेगा. कमेटी के कई सदस्यों के सक्रिय रूप से कार्य नहीं करने की वजह से विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. कमेटी के अध्यक्ष प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह होंगे, जबकि अन्य सदस्य एससी व एसटी कोटे के शिक्षक होंगे. साथ ही विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक भी होंगे. पुरानी कमेटी में भी प्रतिकुलपति अध्यक्ष हैं. लेकिन मौजूदा कमेटी से पुराने सदस्यों को हटा कर नये सदस्यों को जोड़ा जायेगा.
कमेटी समस्या का करेगी समाधान
कमेटी एससी व एसटी सेल संबंधित कैटेगरी के छात्रों की समस्या को दूर करने की दिशा में कार्य करेगा. छात्रों की नामांकन प्रक्रिया में परेशानी, छात्रवृति समेत अन्य परेशानियों को हल करने में कमेटी के सदस्य सहयोग करेंगे. मालूम हो कि एससी व एसटी छात्रों को अक्सर नामांकन के दौरान व छात्रवृति के लिए आवेदन आदि में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा उन्हें मिलने वाले लाभ कमेटी के सदस्य बतायेंगे.