जमशेदपुर : अगर कोई राशन दुकानदार वजन से कम दे रहा है तो सीधे उनको मोबाइल (नंबर 9431114466) पर फोन करें, फोन करने के साथ ही एक्शन दिखेगा. अगर मोबाइल पर फोन करने में पैसा लग रहा हो तो लोग टोल फ्री नंबर 18002125512 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसके तहत त्वरित एक्शन होगा.
उक्त बातें राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने शनिवार को सोनारी स्थित राज भारत गैस एजेंसी में महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत चिह्नित एक हजार महिलाओं के बीच गैस कनेक्शन और गैस चूल्हा के साथ सिलेंडर, रेगुलेटर, रबर पाइप का वितरण करते हुए कही. वे इस समारोह के मुख्य अतिथि थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, सम्मानित अतिथि के रूप में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के सेल्स मैनेजर सुदीप्त टोपनो और भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर डीके सिंह उपस्थित थे. सुदीप्त टोपनो ने उज्ज्वला योजना के संदर्भ में कई जानकारियां दी.
इससे पूर्व कार्यक्रम में राज भारत गैस एजेंसी की निदेशक भारती सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. समारोह में विधायक प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, युवा भाजपा नेता निखार सबलोक, आर दासगुप्ता, मिथुन बनर्जी, सुजाता राय, शैली दत्ता, एन मैथिली, एस महानंद डॉ एमएस सिंह मानस, संजय सिंह तथा बड़ी संख्या में उज्ज्वला योजना के लाभुक ग्राहक उपस्थित थे.
