एकजुटता से मिलेगी शक्ति

कुशवाहा महासभा के पारिवारिक मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने कहा जयप्रकाश उद्यान में विभिन्न संगठनों का पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित आदित्यपुर : जयप्रकाश उद्यान में रविवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम अलग-अलग नामों से हुए. अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के शहीद जगदेव प्रसाद जयंती समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 5:32 AM

कुशवाहा महासभा के पारिवारिक मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने कहा

जयप्रकाश उद्यान में विभिन्न संगठनों का पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित
आदित्यपुर : जयप्रकाश उद्यान में रविवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम अलग-अलग नामों से हुए. अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के शहीद जगदेव प्रसाद जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि सामाजिक एकजुटता से ही राजनीतिक शक्ति मिलेगी. राज्य में कभी इस समाज के चार विधायक हुआ करते थे. बिखराव के कारण अब दो विधायक ही रह गये हैं. एकजुटता ही शहीद जगदेव प्रसाद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद जाति नहीं जमात की बात करते थे. इस दौरान ऑर्केस्ट्रा के अलावा बच्चों के लिए खेलकूद का भी आयोजन किया गया.
साथ ही अगले माह होने वाले रक्तदान शिविर के लिए 50 युवाओं ने पंजीकरण कराया. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नगीना सिंह, आनंद कुमार, कांता देवी, डॉ पीके सिंह, राधे यादव, कुलदीप सिंह सैनी, एमके सिन्हा, प्रभा सिन्हा, कांता प्रसाद सिन्हा, विनोद सिंह आदि उपस्थित थे. मानवाधिकार संगठन ने मनायी वर्षगांठ. रविवार को जयप्रकाश उद्यान में कोल्हान मानवाधिकार संगठन ने अपनी 11वीं वर्षगांठ मनायी. इस दौरान संगठन की स्मारिका का भी विमोचन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या डॉ उषा शुक्ला, आइएएचआर के महासचिव भीष्म सिंह, जलेश कवि आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version