बिल्डर दंपती ने ठगे करोड़ों, गिरफ्तार
गोलमुरी. लोगों के पैसे ले भाग रहे थे पुणे जमशेदपुर : गोलमुरी में फ्लैट दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगों से करोड़ाें रुपये की ठगी करने वाली कैलाश कंस्ट्रक्शन की प्रॉपराइटर रीता कुमारी और उसके पति अजय कुमार को गोलमुरी और कदमा पुलिस ने 53, कदमा केडी फ्लैट में छापेमारी कर रविवार को गिरफ्तार कर […]
गोलमुरी. लोगों के पैसे ले भाग रहे थे पुणे
जमशेदपुर : गोलमुरी में फ्लैट दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगों से करोड़ाें रुपये की ठगी करने वाली कैलाश कंस्ट्रक्शन की प्रॉपराइटर रीता कुमारी और उसके पति अजय कुमार को गोलमुरी और कदमा पुलिस ने 53, कदमा केडी फ्लैट में छापेमारी कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद दोनों को पहले कदमा थाने लाया गया, जहां पूछातछ के बाद उन्हें गोलमुरी पुलिस के हवाले कर दिया गया. डीएसपी सिटी अनिमेष नैथानी ने भी गोलमुरी थाने पहुंचकर दोनों से पूछताछ की. इसके बाद रविवार शाम दोनों को जेल भेज दिया गया.
पैकर्स एंड मूवर्स की गाड़ी ने पकड़वाया : बताया जाता है कि रविवार को कदमा केडी फ्लैट्स स्थित अजय कुमार के मकान के बाहर में माहेश्वरी पैकर्स एंड मूवर्स की गाड़ी लगी थी. गाड़ी पर घर के सामान लोड किये जा रहे थे.
बिल्डर दंपती ने ठगे…
उसी दौरान पांच लाख रुपये के गबन के शिकार उदयकांत गुप्ता और अन्य ग्राहकों की नजर इस पर पड़ी. छानबीन से पता चला कि अजय पत्नी के साथ पुणे शिफ्ट हो रहा है. ठगी के शिकार उदयकांत ने डीएसपी अनिमेष नैथानी को इसकी सूचना दी. इसके बाद डीएसपी ने कदमा और गोलमुरी थाने को अजय और रीता को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. मौके पर पहुंची ने दोनों दोनों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आयी.
बुकिंग के नाम पर कई से रुपये लिए, लेकिन फ्लैट नहीं दिये
कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि अजय कुमार ने कैलाश कंस्ट्रक्शन के नाम से रजिस्ट्रेशन करा रखा है. इसकी प्रॉपराइटर उसने अपनी पत्नी रीता कुमारी को बनाया है. कंपनी फ्लैट्स बनाती है. अजय ने फ्लैट बुकिंग के नाम पर कई लोगों से रुपये तो लिये, लेकिन विवादित जमीन पर निर्माण एवं ग्राहकों से जालसाजी के कारण वह ग्राहकों को फ्लैट नहीं दे पाया. उन्होंने इस तरह दर्जनों लोगों से फ्लैट बुकिंग के लिए करोड़ो रुपये ले रखे हैं, जिस संबंध में कई ग्राहकों ने रीता, अजय और कैलाश कंस्ट्रक्शन पर केस दर्ज कराया है. रुपयों के गबन के मामले में उनके खिलाफ पहले भी वारंट जारी हो चुका है.
इन्होंने दर्ज कराया है केस : उदयकांत गुप्ता (सोनारी), रीता कुमारी (गोलमुरी), अशोक कुमार सिंह (शंकोसाई), अनिता डे रक्षिता (सोनारी), अंकित कुमार (मानगो), संजन कुमार (बागबेड़ा), सुबेंदु प्रसाद कुमार (टेल्को), पूर्णिमा कुमारी (बागबेड़ा), राजेश कुमार प्रसाद (बागबेड़ा), पीयूष द्विवेदी (गोलमुरी), अमित कुमार (सीतारामडेरा), प्रमोद कुमार (बिरसानगर), प्रतिमा (टेल्को) सुशीला देवी (एग्रिको) आदि.
फ्लैट दिलाने के नाम पर कई लोगों से करोड़ाें रुपये की ठगी करने के आरोपी अजय कुमार और रीता कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों पर ठगी और जालसाजी के दर्जनों मामले दर्ज हैं. रविवार को दोनों शहर छोड़ कर बाहर जाने की तैयारी में थे.
अजय महथा, थाना प्रभारी, गोलमुरी
जुस्को के इंजीनियर ने पत्नी के नाम पर बना रखी थी बिल्डिंग कंपनी
पुलिस गिरफ्त में आने पर मीडिया को फोटो लेने से रोकता अजय कुमार व मुंह छिपाती पत्नी रीता कुमारी.
कई प्रोजेक्ट में धोखाधड़ी, बैंक ने भी किया है केस: अजय व रीता गोलमुरी क्लब के पीछे दुर्गा साईं स्टेट के नाम से फ्लैट बनवा रहे थे. लेकिन, जमीन में जुस्को लीज व सीएनटी का विवाद था. इससे उस पर स्टे लग गया. शंकोसाई में वैभव कैलाशधाम के भी बिल्डर अजय व उसकी पत्नी रीता ही हैं. दोनों ने एक ही फ्लैट को कई लोगों को बेच दिया. धोखाधड़ी के मामलों में सिर्फ ग्राहक ही नहीं, बल्कि बैंक ने भी उनपर केस कर रखा है.
मार्च में रिटार होगा अजय: पुलिस के अनुसार अजय कुमार जुस्को के टाउन आइसीएस विभाग में इंजीनियर है. वह मार्च 2017 में रिटायर्र होने वाला है. इसीलिए, वह ग्राहकों के करोड़ों रुपये लेकर पुणे भागने की तैयारी में था. लेकिन, सही समय पर जानकारी मिलने से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.