परसुडीह : लोगों का 20 लाख लेकर दंपती फरार
जमशेदपुर. परसुडीह परथमनगर हडिया बस्ती और शांति निकेतन में रहने वाले एक दर्जन लोगों को 20 लाख से अधिक का चूना लगाकर एक दंपती बच्चों संग फरार हो गयी. पिछले बीस दिनों से परिवार का कोई अता-पता नहीं मिलने पर सोमवार को बस्ती के लोग फरार व्यक्ति के गोलपहाड़ी में रहने वाले भाई से मिलने […]
जमशेदपुर. परसुडीह परथमनगर हडिया बस्ती और शांति निकेतन में रहने वाले एक दर्जन लोगों को 20 लाख से अधिक का चूना लगाकर एक दंपती बच्चों संग फरार हो गयी. पिछले बीस दिनों से परिवार का कोई अता-पता नहीं मिलने पर सोमवार को बस्ती के लोग फरार व्यक्ति के गोलपहाड़ी में रहने वाले भाई से मिलने गये, लेकिन वहां कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला.
महिलाओं ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी है. मामले को लेकर लक्ष्मी देवी ने बताया कि पिछले वर्ष फरवरी में फरार व्यक्ति ने अपनी भतीजी की शादी और ट्रक का एक्सीडेंट होने की बात कहते हुए दो लाख रुपये लिये थे.
इसके साथ ही उनके पड़ोस में रहने वाली मीरा देवी से बीस हजार रुपये, शांति निकेतन अपार्टमेंट में रहने वाली सुनीता देवी, पिंटू अग्रवाल, गीता कुमारी, तनुश्री मजुमदार समेत कईयों से रुपये ली थी. दंपती ने सभी को जमीन बेचकर रुपये लौटने की बात कही थी.