कान्हू मुंडा समेत सात नक्सलियों के आत्मसमर्पण से होगा अमन-चैन
नक्सलियों के हथियार बरामद करेगी पुलिस जमशेदपुर : गुड़ाबांदा के कान्हू राम मुंडा समेत सरेंडर करने वाले सात नक्सलियों से एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने गुरुवार को पूछताछ की. कान्हू राम मुंडा दस्ता के पास और हथियार होने की संभावना को लेकर पुलिस की पूछताछ चल रही है. कान्हू ने पुलिस को कुछ जानकारी उपलब्ध […]
नक्सलियों के हथियार बरामद करेगी पुलिस
जमशेदपुर : गुड़ाबांदा के कान्हू राम मुंडा समेत सरेंडर करने वाले सात नक्सलियों से एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने गुरुवार को पूछताछ की. कान्हू राम मुंडा दस्ता के पास और हथियार होने की संभावना को लेकर पुलिस की पूछताछ चल रही है. कान्हू ने पुलिस को कुछ जानकारी उपलब्ध करायी है, जबकि अभी पूछताछ जारी है. फिलहाल सभी नक्सलियों को बेहतर माहौल में रखा गया है. पुलिस ने बुधवार रात कड़ी सुरक्षा में गोलमुरी पुलिस लाइन से आजादनगर थाना के नये भवन (कपाली) में नक्सलियों को पहुंचाया. नक्सलियों के साथ उनके परिवार के लोग भी है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों की सुरक्षा व देखभाल के लिए डीएसपी समेत पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
एसएसपी ने कान्हू के साथ किया नाश्ता
नक्सलियों को बेहतर व दोस्ताना माहौल देने व उनमें विश्वास जताने के लिए गुरुवार सुबह एसएसपी अनूप टी मैथ्यू स्वयं आजादनगर थाना भवन पहुंचे. यहां उन्होंने नक्सलियों के साथ चाय-नाश्ता भी किया. एसएसपी लगभग चार घंटे तक कान्हू और उसके साथियों के बीच रहें व अलग-अलग उनके परिवार की जरूरतों के बारे में जानकारी हासिल कर लिस्ट बनायी. एसएसपी ने सभी जरूरतों को अविलंब पूरा करने का आश्वासन दिया. इसी माहौल में एसएसपी ने कान्हू मुंडा से जंगल में छुपाकर रखे हथियार और अन्य सामानों की जानकारी भी हासिल की.