परीक्षा से एक घंटा पहले पहुंचेंगे शिक्षक इंटर-मैट्रिक परीक्षा कल से
को-ऑपरेटिव में प्रभारी प्राचार्य ने की शिक्षकों संग तैयारी बैठक जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा के दौरान जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में इंटरमीडिएट के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पूर्व कॉलेज पहुंचने का निर्देश दिया गया है. गुरुवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी ने […]
को-ऑपरेटिव में प्रभारी प्राचार्य ने की शिक्षकों संग तैयारी बैठक
जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा के दौरान जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में इंटरमीडिएट के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पूर्व कॉलेज पहुंचने का निर्देश दिया गया है. गुरुवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कॉलेज में परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिका कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे.
आवश्यकता के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से अतिरिक्त वीक्षकों की भी मांग की गयी है. परीक्षा के लिए कार्यालय द्वारा कॉलेज में अतिरिक्त वीक्षक प्रतिनियुक्त किये जा रहे हैं, लेकिन कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं ही जिम्मेवार होंगे. डॉ रजी ने बताया कि परीक्षा को लेकर कॉलेज में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.