कल से जयंती सरोवर में बंद होगी बोटिंग
थर्ड मार्च की तैयारियों को लेकर जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन का िनर्णय... जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में अगर आप बोटिंग करने जा रहे हैं, तो सिर्फ आज भर ही इसका आप आनंद उठा सकेंगे. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क स्थित जयंती सरोवर को 18 फरवरी से बंद कर दिया जायेगा. यहां पर्यटक बोटिंग नहीं कर […]
थर्ड मार्च की तैयारियों को लेकर जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन का िनर्णय
जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में अगर आप बोटिंग करने जा रहे हैं, तो सिर्फ आज भर ही इसका आप आनंद उठा सकेंगे. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क स्थित जयंती सरोवर को 18 फरवरी से बंद कर दिया जायेगा. यहां पर्यटक बोटिंग नहीं कर सकेंगे. यह फैसला टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन ने लिया है. जयंती सरोवर में बोटिंग को 18 मार्च तक के लिए बंद करने की घोषणा की गयी है. सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है. चिड़ियाघर प्रबंधन ने इसके पीछे कारण बताया है कि थर्ड मार्च के मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा होती है. जयंती सरोवर में भी लाइटिंग होती है. अगर बोटिंग पूर्व की भांति होते रही, तो दुर्घटना की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. इससे बचने के लिए उक्त निर्णय लिया गया है. फिलहाल टाटा जू में संस्थापक दिवस की तैयारियां तेज कर दी गयी है.
टूटेगा 6,891 पर्यटकों का रिकॉर्ड
संस्थापक दिवस पर इस बार पर्यटकों का रिकॉर्ड टूट सकता है. इस बार 25 दिसंबर से लेकर एक जनवरी दोनों ही मौके पर पर्यटकों का रिकॉर्ड टाटा जू ने तोड़ा है. वर्ष 2015 में टाटा जू में थर्ड मार्च के दिन कुल 6,891 पर्यटक पहुंचे थे, जबकि वर्ष 2016 में यह आंकड़ा घट कर 6,495 तक पहुंच गया. चिड़ियाघर प्रबंधन ने इस बार आंकड़ा 7,000 तक पार करने की संभावना जतायी है.
अतिरिक्त सुरक्षा रहेगी
संस्थापक दिवस के मौके पर चिड़ियाघर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनाती की जायेगी. लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसे लेकर हर 10 कदम पर निजी सुरक्षा बलों को तैनात किया जायेगा.
