मेडिकल एक्सटेंशन पर अब नयी जंग, सभी पदाधिकारी लौटे

जमशेदपुर : टाटा स्टील के मेडिकल एक्सटेंशन पर अब नयी जंग मैनेजमेंट व यूनियन के बीच शुरू होने जा रही है. मैनेजमेंट व यूनियन के सभी पदाधिकारी शहर लौट रहे हैं. शुक्रवार से दोनों के बीच गतिविधियां सामान्य हो जायेगी. इसके बाद शुक्रवार को फिर से वार्ता में तेजी आने की उम्मीद है. टाटा स्टील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 5:04 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील के मेडिकल एक्सटेंशन पर अब नयी जंग मैनेजमेंट व यूनियन के बीच शुरू होने जा रही है. मैनेजमेंट व यूनियन के सभी पदाधिकारी शहर लौट रहे हैं. शुक्रवार से दोनों के बीच गतिविधियां सामान्य हो जायेगी. इसके बाद शुक्रवार को फिर से वार्ता में तेजी आने की उम्मीद है. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, प्रेसिडेंट आनंद सेन, वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के साथ यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु,

मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय के बीच वार्ता होती रही है. इस दौरान यह मुद्दा तो नहीं उठा, लेकिन आपसी सामंजस्य जरूर दिखा. ऐसी परिस्थितियों में मजदूरों की अपेक्षा है कि बेहतर तालमेल से कदम उठाया जाये, ताकि उनका अहित नहीं हो. एमडी को उठाना पड़ेगा कड़ा कदम. एमडी टीवी नरेंद्रन के हाथों में सारा दारोमदार है. एमडी के स्तर पर ही इस पर कोई फैसला लिया जा सकता है. जब एमडी हेमंत नेरुरकर हुआ करते थे, तब उन्होंने चार टाइम पंचिंग में आउट ऑफ

द वे जाकर फैसला लिया था और जो सामान्य स्थिति थी, उसे बहाल कर दिया गया था. अरविंद व सतीश टूर पर रवाना. टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय और सहायक सचिव सतीश सिंह पुरी से लौट चुके हैं. अब वे लोग फिर से टूर पर शुक्रवार से जाने वाले हैं.

प्रबंधन से फिर से वार्ता होगी. मैनेजमेंट और यूनियन सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेंगे, जिसके तहत कोई बेहतर फैसला हो सकता है. इस फैसले से बेहतरी हो सकती है.
आर रवि प्रसाद, टाटा वर्कर्स यूनियन

Next Article

Exit mobile version