शिक्षकों के वेतन का रास्ता साफ

तकनीकी अड़चनें दूर कोषागार में वेतन विपत्र पारित जमशेदपुर : जमशेदपुर वन स्थित प्राथमिक विद्यालयों में पदस्थापित करीब 350 शिक्षकों के वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. वेतन विपत्र को लेकर बतायी जा रही अड़चनों को दूर करते हुए शुक्रवार की शाम जिला कोषागार में नव प्रोन्नत प्रधानाध्यापकों द्वारा दिये गये वेतन विपत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 6:13 AM

तकनीकी अड़चनें दूर कोषागार में वेतन विपत्र पारित

जमशेदपुर : जमशेदपुर वन स्थित प्राथमिक विद्यालयों में पदस्थापित करीब 350 शिक्षकों के वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. वेतन विपत्र को लेकर बतायी जा रही अड़चनों को दूर करते हुए शुक्रवार की शाम जिला कोषागार में नव प्रोन्नत प्रधानाध्यापकों द्वारा दिये गये वेतन विपत्र को पारित कर दिया गया. इस तरह प्रखंड के शिक्षकों का तीन महीने का वेतन भुगतान अब जल्द होने की संभावना है. आवंटन की कमी के कारण इस प्रखंड के शिक्षकों को अब तक नवंबर व दिसंबर-2016 तथा जनवरी-2017 का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. वहीं आवंटन प्राप्त होने के बाद नव प्रोन्नत प्रधानध्यापकों द्वारा वेतन विपत्र पर तकनीकी कारण बताते हुए कोषागार में वेतन विपत्र पर रोक लगा दी गयी थी. कहा गया था कि नव प्रोन्नत प्रधानाध्यापकों को महालेखाकार से वित्तीय अधिकार अभी तक नहीं मिला है.
रंग लाया शिक्षक संघ का प्रयास
इसके बाद झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव रामनारायण सिंह जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह से मिले. उन्हें कोषागार में बतायी जा रही तकनीकी अड़चनों के अवगत कराया. इसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने कोषागार द्वारा उठाये गये सवालों का लिखित जवाब दिया. वहीं शाम को संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कोषागार पदाधिकारी से वार्ता की. जिला शिक्षा अधीक्षक के पत्र व वार्ता के बाद तकनीकी अड़चनों को दूर करते हुए वेतन विपत्र पारित कर दिये गये. प्रतिनिधिमंडल में रामनारायण सिंह के अलावा कुमार धीरेंद्र, शशि भूषण कुमार, शिवजी सिंह, रविंद्र नाथ पाठक, कुमार वीरेंद्र, मंजू कुमारी, प्रकाश केशल, मनोज कुमार सिंह, अवधेश सिन्हा, विनय पांडेय, भूपेंद्र मिन्हाज, राजकुमार चौधरी, राकेश राय, राकेश कुमार सिंह व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version